मोहाली. भारत और इंग्लैंड के मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन (57) और जडेजा (31) क्रीज पर नाबाद मौजूद हैं. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 12 रन पीछे है, जबकि उसके 4 विकेट गिरने बाकी हैं.
अश्विन और जडेजा ने भारत को 6 विकेट पर 204 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और दिन की समाप्ति तक इंगलैंड के स्कोर के नजदीक पहुंचा दिया. खेल के तीसरे दिन पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने का मौका रहेगा. अश्विन और जडेजा की जोड़ी अब तक 19.3 ओवर में 7वें विकेट के लिए अविजित 67 रन जोड़ चुकी है.
इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत में 268/8 विकेट से खेलने आई इंग्लैंड की टीम अपने स्कोर में कुल 15 रन ही जोड़ पाई और पूरी टीम 283 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं भारतीय पारी में ओपनर मुरली विजय (12), विकेटकीपर पटेल (42), पुजारा ने (51), कप्तान कोहली ने (62) रनों का योगदान किया.