Kiki Dance Challenge Video: इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस वीडियो को अबतक 1.6 करोड़ लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को कॉमेडियन और डेली शो होस्ट ट्रेवर नोह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों किसानों को किकी चैलेंज का विजेता घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं इस वीडियो को बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी शेयर किया है.
नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर किकी डांस चैलेंज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग चलती गाडी से नीचे उतर कर डांस कर अपनी वीडियो शूट करते हैं. बता दें कि किकी चैलेंज “इन माई फिलिंग्स चैलेंज” के नाम से लोगों के बीच लोकप्रीय हो रहा है. इसमें चलती कार से बाहर छलांग लगाना और डांस करना शामिल है. किकी डांस चैलेंज के दौरान कार लगातार धीरे-धीरे आगे की तरफ बढ़ती रहती है और लोग डांस करते रहते हैं.
इस बीच तेलंगाना के दो किसानों ने इस डांस चैलेंज को जीत लिया है. यह चैलेंज गायक ड्रेक के हिट गाने इन माय फीलिंग्स पर आधारित है. इस वीडियो में नजर आ रहे दो युवकों ने अपने डांस से दुनिया भर को दिवाना बना दिया है. वीडियो में नजर आ रहे 24 वर्ष के गीला अनिल कुमार और 28 साल के पिल्ली तिरुपति डांस करते दिख रहे हैं. दोनों वीडियो के दौरान धान की खेती को जोतते हुए अपने बैलों के साथ नजर कर रहे हैं. लोगों को उनका ये देसी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
उनके इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस वीडियो को अबतक 1.6 करोड़ लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को कॉमेडियन और डेली शो होस्ट ट्रेवर नोह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों किसानों को किकी चैलेंज का विजेता घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं इस वीडियो को बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी शेयर किया है.
इस वीडियो फांस के पॉपुलर होने के बाद वीडियो में डांस करने वाले तिरुपति ने अपने बेटे का नाम किकी रख दिया है. यह वीडियो 1 अगस्त को शूट किया गया था और इसे फिल्म निर्देशक श्रीराम श्रीकांत ने स्थानीय यूट्यूब चैनल माय विलेज शो पर पोस्ट किया था. उन्होंने बताया कि उनका ध्यान इस चैलेंज की तरफ तब गया जब पुलिस ने लोगों से चलती गाड़ी से उतकर डांस ना करने की अपील की थी.
https://www.instagram.com/p/BmCR76WnkXy/?taken-by=trevornoah
The only #kikichallenge that I approve of! Desi style and completely safe! Mera Bharat Mahaan! #InMyFeelingsChallenge #DesiKiki #Kiki #KiKiHardlyAChallenge pic.twitter.com/HiTXl5bucR
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 3, 2018
https://youtu.be/mOkuooV9wAU