Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • East Central Railway Jobs 2018: पूर्व मध्य रेलवे में खिलाड़ियों के लिए नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

East Central Railway Jobs 2018: पूर्व मध्य रेलवे में खिलाड़ियों के लिए नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

East Central Railway Jobs 2018: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने बिहार में खेल कोटा के तहत 21 खिलाड़ियों के पदों पर नौकरी की अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए 04 सितंबर 2018 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
East Central Railway Jobs 2018
  • August 5, 2018 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. East Central Railway Jobs 2018: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर रेलवे में 21 खिलाड़ियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन सामान्य प्रबंधक (कार्मिक), भर्ती अनुभाग, ई.सी. रेलवे मुख्यालय कार्यालय, हाजीपुर, जिला-वैशाली, बिहार पिन -844101 के पते पर भेज सकते हैं. आवेदन निर्धारित प्रारूप में में भेजा जाना चाहिए. साथ ही ये आवेदन 04 सितंबर 2018 को या उससे पहले सामान्य पोस्ट द्वारा उपरोक्त पते पर पहुंच जाने चाहिए.

इस पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जोकि असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पंगी उप-मंडल से आते हैं उनके लिए अंतिम तारीख 19 सितंबर 2018 है.

उम्मीदवार सभी संलग्नकों के साथ आवेदन बंद लिफाफे में भेजें. इस लिफाफे पर “खेल कोटा (ओपन एडवांस) के खिलाफ आवेदन”, “रोजगार सूचना संख्या ईसीआर / एचआरडी / रेक्ट / खेल कोटा (ओपन एडवांस) / 2018-19” लिखा हो. आवेदन के साथ निम्नलिखित संलग्नक होने चाहिए.

(ए) दो समान पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, आवेदन पत्र के साथ क्लिप किया जाना चाहिए.
(बी) भारतीय डाक आदेश निर्धारित राशि (‘पीएफए, पूर्वी केंद्रीय रेलवे’ के पक्ष में हाजीपुर में देय)
(सी) शुल्क वापसी का दावा करने के लिए आरटीजीएस फॉर्म और आवश्यक सबूत
(डी) आयु, शैक्षणिक योग्यता और खेल उपलब्धियों के समर्थन में प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित प्रतियां
(ई) ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों या वर्तमान गैर-मलाईदार परत प्रमाण पत्र के मामले में जाति प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित प्रति,
(एफ) कर्मचारी की सेवा करने के मामले में नियोक्ता से “कोई आपत्ति प्रमाण पत्र” संलग्न होना चाहिए.

NCA Recruitment 2018: नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण ने मुख्य अभियंता और वित्त अधिकारी पदों पर मांगे आवेदन @ nca.gov.in

DRDO CEPTAM Recruitment 2018: डीआरडीओ ने 494 वरिष्ठ तकनीकी सहायक पदों के लिए मांगे आवेदन @ drdo.gov.in

Tags

Advertisement