ऐसे पहचानें, आपका 2000 का नोट असली है या नकली

रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 का नया नोट जारी करने के कुछ दिनों के अंदर देश भर से नकली नोटों की खबरें आने लगी. हम आज आपको बताएंगे ऐसे तरीकें जिससे बहुत ही आसानी से आप ये पता लगा सकेंगे कि आपको दिया गया 2000 का नोट असली है या नकली.

Advertisement
ऐसे पहचानें, आपका 2000 का नोट असली है या नकली

Admin

  • November 27, 2016 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 का नया नोट जारी करने के कुछ दिनों के अंदर देश भर से नकली नोटों की खबरें आने लगी. हम आज आपको बताएंगे ऐसे तरीकें जिससे बहुत ही आसानी से आप ये पता लगा सकेंगे कि आपको दिया गया 2000 का नोट असली है या नकली.
 
1. अगर आप 2000 के नोट को लाइट में रखें तो इस जगह 2000 लिखा मिलेगा.
 
 
2. 2000 के नोट को आखों के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर नोट के अंदर यहां 2000 लिखा मिलेगा.
 
 
3. नोट के इस हिस्से रुपए के मार्क के साथ 2000 देवनागरी में लिखा मिलेगा.
 
 
4. 2000 के नोट के बिलकुल बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर देखने को मिलेगी.
 
 
5. नोट के इस हिस्से RBI और 2000 बहुत ही छोटे अक्षरों में देखने को मिलेगा.
 
 
6. नोट के सुरक्षा धागे को टेढ़ा कर के देखने पर इसका रंग हरे से नीला हो जायेगा साथ ही इस धागे पर भारत और 2000 देवनागरी       में देखने को मिलेगा.
 
 
7. नोट के इस हिस्से में वचन वाक्य के नीचे हिंदी के RBI गवर्नर का दस्तखत मिलेगा.
 
 
8. नोट के दायीं और यहां महात्मा गांधी की तस्वीर का वॉटरमार्क दिखेगा.
 
 
9. नोट के नंबर पर छपे अंक बायीं से दायीं ओर छोटे से बड़े होते देखने को मिलेंगे. 
 
 
10. नोट के दांयी और 2000 के चिह्न का रंग भी सुरक्षा धागे की तरह बदलता है.
 
 
11. दायीं ओर नोट के इस हिस्से में अशोक के चिह्न के नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है.
 
 
12. नोट के इस हिस्से में दृष्टिहीनों के लिए 2000 का मार्क उभरा हुआ है.
 
 
13. नोट के दोनों तरफ सात तिरछी रेखाएं मौजूद हैं.
 
 
14. नोट के पीछे इस हिस्से में छपाई का साल लिखा हुआ मिलेगा.
 
 
15. नोट के इस हिस्से में 15 भाषाओं में 2000 लिखा हुआ मिलेगा. 
 

Tags

Advertisement