Advertisement

मालदीव में कैटरीना के साथ ये कौन ?

कैटरीना कैफ मालदीव एक फोटोशूट के लिए पहुंची है और इन्जॉय कर रही हैं. यहां पर कैट पिछेल कई दिनों से हैं और उनके साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भी तस्वीर देखने को मिली है.

Advertisement
  • November 27, 2016 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कैटरीना कैफ मालदीव एक फोटोशूट के लिए पहुंची है और इन्जॉय कर रही हैं. यहां पर कैट पिछेल कई दिनों से हैं और उनके साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भी तस्वीर देखने को मिली है.
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों मालदीव में एक फोटोशूट के लिए पहुंची है. वह वहां हार्पर बाजार ब्राइड इंडिया के फोटो शूट के लिए गई हैं. उनकी बिकनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.
 
 

 
कैटरीना ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मालदीव्स… हार्पर बाजार ब्राइड इंडिया फोटोशूट… 3 प्लेन और 12 घंटों के सफर के बाद… हम पहुंच गए.’ इस फोटो में कैटरीना सफेद रंग का स्विम सूट पहना है जिसमें वो बहुद हॉट और अट्रेक्टिव लग रही हैं. 
 
 
 

#ShootTime #maldives #beautiful #KatrinaKaif .#MyFirstTime in #maldives #Exciting #SeaPlane #Journey #Experiences #SliceOfLife #FashionShoot @bazaarbridein

A photo posted by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

 
शायद यही वजह है कि यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है. उनके फेसबुक पेज पर 15 घंटे पहले पोस्ट हुई इस फोटो को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसी फोटो शूट के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मालदीव्स में हैं, उन्होंने भी वहां की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम की हैं.
 
 
 

Like A Path Ahead in Life #pure sand #sky’s #water #talking to the #Universe #maldives @anantarakihavah #FashionShoot @bazaarbridein

A photo posted by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

 
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कैटरीना कैफ अपनी फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग कर रही है जिसमें उनके साथ रणबीर कूपर हैं. यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.

Tags

Advertisement