Helicopter Eela Trailer: अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. काजोल की अपकमिंग फिल्म हेलीकॉप्टर ईला को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘हेलीकॉप्टर ईला’ फिल्म में काजोल के साथ एक्टर रिद्धि सेन लीड रोल में मौजूद हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई, Helicopter Eela Trailer: अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. काजोल की अपकमिंग फिल्म हेलीकॉप्टर ईला को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘हेलीकॉप्टर ईला’ फिल्म में काजोल के साथ एक्टर रिद्धि सेन लीड रोल में मौजूद हैं. काजोल की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर बेहद ही मजेदार और कॉमेडी और भावात्मक डोज से भरपूर है. बता दें कि फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की सिमरन यानि काजोल फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ से पहले 2015 में शाहरुख खान के साथ आई फिल्म दिलवाले में नजर आई थीं. बता दें काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ 7 सितंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है.
आज काजोल का जन्मदिन भी है. काजोल के 44वें जन्मदिन के मौके पर उनके पति अजय देवगन ने हेलीकॉप्टर ईला का ट्रेलर रिलीज किया है. अजय देवगन ने फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के ट्रेलर को अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. हेलीकॉप्टर ईला का ट्रेलर काफी मजेदार है. हेलीकॉप्टर ईला के ट्रेलर में काजोल अपने बेटे विवान को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव नजर आती है. इतना ही नहीं काजोल बेटे विवान यानि रिद्धी सेन के साथ उनके कॉलेज में भी पढ़ाई करना शुरू कर देती है.
वहीं विवान कॉलेज में अपनी मां को देखकर काफी परेशान रहता है. इस दौरान काजोल बेटे विवान का कुछ ज्यादा ख्याल रखने लगती हैं वहीं उनकी बेटा काजोल के इस नेचर के कारण घर छोड़ कर चला जाता है. इस दौरान फिल्म की कहानी काफी इमोशनल मोड़ ले लेती है. ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के ट्रेलर में फिल्म के पहला गाना भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है.
Helicopter Kajol's #HelicopterEela trailer out now.https://t.co/s80dMiYcCN@KajolAtUN @HelicopterEela @pradeepsrkar #SirshaRay @riddhisen896 @NehaDhupia @ADFFilms @jayantilalgada @saregamaglobal
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 5, 2018
Dus Ka Dum: शिल्पा शिंदे की निगाहों में डूबे नजर आए सलमान खान, भाईजान का रोमांटिक वीडियो वायरल