Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dus Ka Dum: शिल्पा शिंदे की निगाहों में डूबे नजर आए सलमान खान, भाईजान का रोमांटिक वीडियो वायरल

Dus Ka Dum: शिल्पा शिंदे की निगाहों में डूबे नजर आए सलमान खान, भाईजान का रोमांटिक वीडियो वायरल

दस का दम सेट से सलमान खान और शिल्पा शिंदे का एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो सलमान खान शिल्पा शिंदे की आंखों में आंखे ड़ालकर बेहद ही रोमांटिक अंदाज में सनी देओल कातारीख पर तारीख वाला डायलॉग बोलते दिख रहे हैं. इस दौरान सेट पर करण पटेल भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Salman Khan Shilpa shinde Romantic video on dus ka dum
  • August 5, 2018 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले दम का दम शो में सलमान खान ने शिल्पा शिंदे और करण पटेल के सात जमकर कर मस्ती करते नजर आए हैं. दरअसल दस का दम के सेट पर शिल्पा शिंदे और करण पटेल गेस्ट के तौर पर नजन आए. इस दौरान सलमान ने शिल्पा और करण के साथ सेट पर खूब धमाल मचाया. इससे पहले शिल्पा शिंदे और सलमान खान की मुलाकात बिग बॉस 11 के सेट पर हुई थी. शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर रह चुकी हैं.

दस का दम सेट पर सलमान खान शिल्पा शिंदे की निगाहों में डूबे नजर आए. इसके साथ ही सलमान खान शिल्पा का आंखों में आंखे ड़ालकर एक डायलॉग बोलते भी नजर आए. दरअसल शो में सलमान खान, शिल्पा शिंदे और करण पटेल के साथ एक गेम खेलते हैं. गेम के दौरान शिल्पा शिंदे के सामने एक ऐसी सिचुएशन आई जब शिल्पा को सनी देओल का मशहूर ‘तारीख पे तारीख’ डायलॉग रोमांटिक अंदाज में बोलना था. 

शिल्पा शिंदे पहले तो सनी देओल के इस डायलॉग को रोमांटिक अंदाज में बोलने से झिझक रही थीं लेकिन जब सलमान खान टीवी की भाभी के बचाव में आगे आए और सलमान खान ने इस डायलॉग शिल्पा शिंदे की आंखों में आंख ड़ालकर बोला तो, शिल्पा शिंदे ने भी बेहद रोमांटिक अंदाज में डायलॉग दोहराए. जैसे ही शिल्पा शिंदे ने सलमान खान के सामने बेहद रोमांटिक अंदाज में सनी देओल का यह डायलॉग बोला कि तारीख पर तारीख पर ही मिलती है लेकिन इंसान कभी नहीं मिलता माय लॉर्ड … स्टूडियों में चारों और हल्ला मचना शुरू हो गया. 

https://www.instagram.com/p/BmA-JJPg6Wo/?taken-by=pure_shilpa

https://www.instagram.com/p/BmA-pXMntBF/?taken-by=pure_shilpa

https://www.instagram.com/p/Bl5U4Atg6b7/?taken-by=pure_shilpa

https://www.instagram.com/p/Bl5TzOGjl_k/?taken-by=pure_shilpa

Dhoom 4: आमिर खान-सलमान खान नहीं धूम 4 में शाहरुख खान का दिखेगा जबरदस्त एक्शन !

Happy Birthday Kajol: मेरे ख्वाबों में जो आए से लेकर जरा सा झूम लूं मैं तक काजोल के 10 सुपरहिट गानें जो आज भी छेड़ देते हैं लाखों दिलों के तार

Hina Khan Photos: हिना खान की हॉट बिकीनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पानी में आग लगाती आईं नजर

रीयल लाइफ कपल बिग बॉस हाउस में लगाते हैं सेक्स का तड़का, तब छप्पड़ फाड़ कर आती है रेटिंग

 

Tags

Advertisement