India vs England: हार के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह एक शानदार मैच था. विराट ने कहा कि वह मैच का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैच में हमने कई अवसरों पर वापसी की. कोहली ने इंग्लैंड की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे लिए मुश्किलें पैंदा कीं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की हालांकि वो भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके.
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 31 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की हालांकि वो भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके. विराट कोहली ने भारत की पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
पहले टेस्ट के चौथे दिन जब टीम इंडिया बैटिंग करने के लिए आई तो ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच जीत लेगा. भारत को जीत के लिए केवल 84 रनों की दरकार थी. लोगों को जीत की इस वजह से उम्मीद थी क्योंकि विराट कोहली और दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद थे. भारत ने तीसरे दिन पांच विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए थे.
चौथे दिन यानि शनिवार को भारत ने इसे आगे खेलना शूरू किया और पूरी टीम 162 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही इंग्लैंड ने ये मैच 31 रनों से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हार के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह एक शानदार मैच था. विराट ने कहा कि वह मैच का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैच में हमने कई अवसरों पर वापसी की.
कोहली ने इंग्लैंड की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे लिए मुश्किलें पैंदा कीं. साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लिश टीम ने हमें रन बनाने के मौके नहीं दिए. विराट कोहली ने आगे कहा कि इस मुकाबले से छुपने जैसा कुछ नहीं है. अब हमें सकारात्मकता के साथ अगले मुकाबले में जाना होगा. विराट कोहली ने कहा कि हमें बल्लेबाजी में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि पहली पारी में लोअर ऑर्डर ने जिस तरह से बैटिंग की वह हमारे लिए सबक है.
ENGLAND WIN BY 31 RUNS!
What an effort from Ben Stokes, who finishes with 4/40, including the absolutely vital wicket of Virat Kohli this morning.
An absolutely amazing Test match!#ENGvIND SCORE 👇https://t.co/jre8L0pd2t pic.twitter.com/JsZY7GM0US
— ICC (@ICC) August 4, 2018
विराट कोहली की कप्तानी में आर अश्विन ने अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय गेंदबाज
India vs England: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों की संख्या में आई भारी गिरावट, ये है वजह