Advertisement

अमेरिका में बदल सकता है प्रेसिडेंट !

अमेरिका में ग्रीन पार्टी की उम्मीदवार जिल स्टीन ने विस्कॉन्सिन में मतों की फिर से गणना का आवेदन किया है. बता दें कि विस्कॉन्सिन उन तीन अहम राज्यों में से एक है जहां डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी.

Advertisement
  • November 27, 2016 4:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. हो सकता है कि आने वाले समय में अमेरिकी प्रेसिडेंसी में बदलाव हो देखने को मिल जाए. दरअसल अमेरिका में ग्रीन पार्टी की उम्मीदवार जिल स्टीन ने विस्कॉन्सिन में मतों की फिर से गणना का आवेदन किया है.
 
बता दें कि विस्कॉन्सिन उन तीन अहम राज्यों में से एक है जहां डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी. इस पर विस्कॉन्सिन चुनाव आयोग ने कहा है कि ‘वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतों की राज्य स्तर पर फिर से गिनती की तैयारी कर रहा है.
 
चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि मतों की गिनती का काम 13 दिसम्बर तक किया जाना है. ऐसे में उनके कर्मियों को तेजी से काम करना होता होगा. बताया गया है कि अभी चुनाव आयोग इस बात का हिसाब लगा रहा है कि फिर से गिनती करने के लिए जिल की पार्टी से कितना शुल्क लिया जाए.
 
जिल ने जानकारी दी है कि पेनसिल्वेनिया और मिशिगन में भी राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम को चुनौती देंगे. इन राज्यों से ट्रंप ने जीत दर्ज की थी.

Tags

Advertisement