चाकू लेकर केरल हाउस में घुसा मानसिक विक्षिप्त, अंदर थे सीएम पिनरई विजयन

दिल्ली स्थित केरल हाउस में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक व्यक्ति हाथ में कागजात और चाकू लेकर घुस आया. पुलिस ने उसे मानसिक बीमार बताया है. वह केरल के सीएम पिनरई विजयन पर हमला करने या उनके सामने आत्मदाह करने की फिराक में बताया जा रहा है. फिलहाल उसे मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
चाकू लेकर केरल हाउस में घुसा मानसिक विक्षिप्त, अंदर थे सीएम पिनरई विजयन

Aanchal Pandey

  • August 4, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली स्थित केरल हाउस में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक शख्स हाथ में चाकू लेकर घुसने की जिद करने लगा. बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वह उग्र हो गया. उसके हाथ में चाकू और कुछ अन्य कागजात थे. बताया जा रहा है कि वह शख्स केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मिलने की कोशिश कर रहा था. सीएम पिनरई विजयन उस वक्त केरल हाउस में ही मौजूद थे. घटना शनिवार सुबह 10 बजे के करीब की है. उस समय पी विजयन सीपीएम पोलित ब्यूरो की मीटिंग ले रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, चाकू लेकर जबरन केरल हाउस में घुसने की कोशिश करने वाले शख्स का नाम विमल राज है. 46 वर्षीय विमल राज केरल के करिप्पुझा का रहने वाला है. पुलिस ने उसे काबू कर उसके हाथ में लगे दस्तावेजों की जांच की. इसमें उसके मेडिकल डॉक्यूमेंट थे. इन कागजातों के आधार पर पुलिस को पता चला कि विमल राज 80 प्रतिशत मानसिक विक्षिप्त है. मानसिक हालत ठीक नहीं होने के चलते ही वह किसी की बात नहीं सुन रहा था और चाकू लेकर अंदर जाने की जिद कर रहा था.

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलायड सांइसेस (IBHAS) शाहदरा भेज दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी सीएम पिनरई विजयन के सामने आत्मदाह करना चाहता था. पुलिस मेडिकल जांच के बाद विमल राज से पूछताछ करेगी. पिनरई विजयन के सामने खुदकुशी की धमकी या उनकी हत्या की धमकी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले आरएसएस के एक नेता ने उनके सिर एक करोड़ का इनाम रखा था. आरएसएस नेता ने दावा किया था कि जो भी पिनरई विजयन की हत्या करेगा उसे एक करोड़ इनाम दिया जाएगा. इनाम की राशि वे अपनी संपत्ति बेचकर जुटाएंगे. 

RSS नेता ​का ऐलान- केरल के सीएम का सिर काटने वाले को दूंगा एक करोड़ इनाम

केरल विधानसभा में आंसू गैस का गोला लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले- एक्सपायर होने के बाद भी पुलिस कर रही इस्तेमाल

Tags

Advertisement