अब V-MART स्टोर से निकालिए 2000 रुपये कैश

अब पेट्रोल पंप और बिग बाजार के अलावा वी-मार्ट से भी 2000 रुपये एटीएम कार्ड के जरिए निकाल सकते हैं. नोटबंदी से आम आदमी की परेशानियों को देखते हुए वी-मार्ट रिटेल स्टोर ने यह घोषणा की है.

Advertisement
अब V-MART स्टोर से निकालिए 2000 रुपये कैश

Admin

  • November 26, 2016 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अब पेट्रोल पंप और बिग बाजार के अलावा वी-मार्ट से भी 2000 रुपये एटीएम कार्ड के जरिए निकाल सकते हैं. नोटबंदी से आम आदमी की परेशानियों को देखते हुए वी-मार्ट रिटेल स्टोर ने यह घोषणा की है.
 
इस समय वी-मार्ट देश के 116 शहरों के 136 स्टोर पर अपना कारोबार करती है. कंपनी के बयान के मुताबिक वह अपने सभी स्टोरों को स्मार्ट एटीएम की तरह बनायेगी जिससे कोई भी अपने डेबिट कार्ड के जरिये 2000 रुपये तक की नकदी निकाल सकेंगा.
 
 
वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा, ‘नोटबंदी से आम आदमी को हो रही परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हमारा प्रयास सरकार को मौजूदा नकली की तंगी में मदद करना है.’ 
 
बता दें कि 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने से लोगों को कैश की काफी दिक्कत हो रही है. एटीएम और बैंक की लाइन में घंटों खड़े रहने के बाद भी कई लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. परेशानियों को देखते हुए सरकार ने पेट्रोल पंपों और बिग बाजार पर स्वाइप मशीन से कार्ड के जरिए 2000 रुपये निकालने की सुविधा दी है और अब वी-मार्ट भी सरकार की मदद करने आगे को आया है.
 
 
और इसके बाद बिग बाजार से भी लोगों को 2000 रुपये तक कैश निकालने की सुविधा दी है. अब इसी कड़ी में वी-मार्ट स्टोर से भी लोगों को 2000 रुपये तक कैश निकालने की सुविधा मिली है और लोग यहां कार्ड डेबिट कार्ड स्वाइप के जरिए कैश निकाल सकते हैं. 

Tags

Advertisement