मोहाली. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम 212 रनों पर पहले दिन टी-ब्रेक तक आधी पैवेलियन लौट चुकी है.
पहले दिन इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. जिसका फायदा उठाते हुए भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी विकेट बटोरते हुए टीम को 100 रनों से पहले ही चार विकेट ले लिए और 144 रनों पर पांचवा विकेट भी ले लिया.
इंग्लैंड की ओर से जोनी बैरस्टॉव 69 रनों के साथ और जोस बटलर 42 रनों के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं.