Advertisement
  • होम
  • टेक
  • सिर्फ 500 रुपये में पूरे महीने 300 GB डाटा देगा रिलायंस जियो गीगा फाइबर! ये हैं सारे प्लान्स

सिर्फ 500 रुपये में पूरे महीने 300 GB डाटा देगा रिलायंस जियो गीगा फाइबर! ये हैं सारे प्लान्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम बैठक में रिलायंस चैयरमैन द्वारा घोषित जियो की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस 'जियो गीगा फाइबर' की प्री बुकिंग से पहले ही इसके प्लान लीक हो गए हैं. इन प्लान्स की कीमत 500 रुपये से 1500 रुपये तक हो सकती है.

Advertisement
RJio GigaFiber monthly plans
  • August 3, 2018 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रिलायंस सालाना बैठक में ग्रूप प्रमुख मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की कई धमाकेदार ऑफर का ऐलान किया था. इनमें से प्रमुख था रिलायंस जियो की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस ‘जियो गीगा फाइबर’ मंथली पैक जो कि अगस्त से शुरू होना था. जिसकी बुकिंग 15 अगस्त से शुरू होनी थी. लेकिन प्री बुकिंग से पहले ही फाइबर रिलायंस जियो की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस ‘जियो गीगा फाइबर’ के प्लान्स लीक हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लान की शुरूआत 500 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक के प्लान हैं.

सोशल मीडिया पर छाए इन प्लान्स के आधार पर, जियो गीगा फाइबर सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 500 रुपये का होगा जो एक महीने में 300 जीबी मिलेगा. इस प्लान की स्पीड 50 एमबीपीएस होगी. वहीं दूसरा प्लान 750 रुपये तक का होगा जो एक महीने में 450 रुपये जीबी तक मिलेगा. इसकी स्पीड भी 50 एमपीपीएस की होगी. वहीं सबसे मंहगा प्लान 1500 रुपये वाला होगा जिसमें ग्राहकों को 900 जीबी डेटा मिलेगा. इसकी वैलेडिटी 30 दिन होगी और इसकी स्पीड 150 Mbps तक दी जा सकती है.

सूत्रों का कहना है कि जैसे कंपनी ने जियो सिम को लॉन्च किया था उसी तरह रिलायंस जियो कंपनी फाइबर सर्विस भी 3 से 6 महीनों के लिए फ्री मिल सकती है. बतौर मीडिया, जियो की इस ब्रॉडबैंड सर्विस में यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड तक मिल सकती है. बता दें इन ऑफर का ऐलान रिलायंस चैयरमैन मुकेश अंबानी ने 41वीं सालाना जनरल मीटिंग में की थी. उस दौरान बताया गया था कि यह सर्विस पहले 110 शहरों में शुरू की जाएगी.

देखें फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस ‘जियो गीगा फाइबर’ मंथली पैक

प्लान डेटा (जीबी में) अवधि स्पीड
500 रुपए 300 जीबी 30 दिन 50 Mbps
750 रुपए 450 जीबी 30 दिन 50 Mbps
999 रुपए 600 जीबी 30 दिन 100 Mbps
1,299 रुपए 750 जीबी 30 दिन 100 Mbps
1,500 रुपए 900 जीबी 30 दिन 150 Mbps

लाइव चैट के दौरान अगर किया अभद्र भाषा का प्रयोग तो अकाउंट होगा ब्लॉक, ट्विटर उठाएगा कड़ा कदम

जियो को टक्कर देने आया बीएसएनएल का धमाकेदार प्लान, 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 10 जीबी डेटा

Tags

Advertisement