Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर भी निराश हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली, ये है वजह

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर भी निराश हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली, ये है वजह

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जडा. बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे विराट कोहली ने 225 गेंद पर शानदार 149 रन बनाए. टीम इंडिया के कप्तान ने इस मुकाबले में 23वां रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली के शतक की दुनिया भर में तारीफ हो रही लेकिन विराट कोहली इस शतक से ज्यादा खुश नहीं है.

Advertisement
विराट कोहली ने कहा कि एडिलेड में खेली गई पारी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है
  • August 3, 2018 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. विराट कोहली ने 225 गेंदों पर शानदार 149 रनों की अहम पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 22 चौके और एक छक्का लगाया. ये पारी मुश्किलों में फंसी भारतीय टीम के लिए काफी अहम रही. बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया.

विराट कोहली के शतक की दुनिया भर में तारीफ हो रही लेकिन विराट कोहली इस शतक से ज्यादा खुश नहीं है.दरअसल विराट कोहली ने अपनी इस यादगार पारी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 4 साल पहले खेली गई 141 रन की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रखा. भारतीय कप्तान ने 149 रन की अहम पारी खेलने के बाद बीसीसीआई टीवी से बातचीत की. विराट ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह एडिलेड की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी.

उन्होंने कहा कि एडिलेड में खेली गई पारी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वह दूसरी पारी थी और हम 5वें दिन 364 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. उन्होंने कहा मेरे दिमाग में साफ था कि हमें टारगेट तक पहुंचना है. यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है. मैं उस पारी को लेकर बहुत खुश हूं. बता दें कि विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे लेकिन भारत 48 रन से वह मैच हार गया था.

विराट कोहील ने एडिलेड में अपनी पहली पारी में 115 रन जबकि दूसरी पारी में 141 रनो बनाए थे. विराट कोहली ने कहा कि मैं आउट होने से बहुत निराश था. क्योंकि हम 10-15 रन की ओर बढ़त बना सकते थे.

India vs England: इंग्लैंड में शतक के साथ विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 13वें भारतीय बने

पिछली 10 पारियों से ज्यादा रन विराट कोहली ने इस एक पारी में बना दिए

https://youtu.be/oSd16zX7YbM

Tags

Advertisement