India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जडा. बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे विराट कोहली ने 225 गेंद पर शानदार 149 रन बनाए. टीम इंडिया के कप्तान ने इस मुकाबले में 23वां रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली के शतक की दुनिया भर में तारीफ हो रही लेकिन विराट कोहली इस शतक से ज्यादा खुश नहीं है.
बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. विराट कोहली ने 225 गेंदों पर शानदार 149 रनों की अहम पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 22 चौके और एक छक्का लगाया. ये पारी मुश्किलों में फंसी भारतीय टीम के लिए काफी अहम रही. बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया.
विराट कोहली के शतक की दुनिया भर में तारीफ हो रही लेकिन विराट कोहली इस शतक से ज्यादा खुश नहीं है.दरअसल विराट कोहली ने अपनी इस यादगार पारी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 4 साल पहले खेली गई 141 रन की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रखा. भारतीय कप्तान ने 149 रन की अहम पारी खेलने के बाद बीसीसीआई टीवी से बातचीत की. विराट ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह एडिलेड की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी.
उन्होंने कहा कि एडिलेड में खेली गई पारी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वह दूसरी पारी थी और हम 5वें दिन 364 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. उन्होंने कहा मेरे दिमाग में साफ था कि हमें टारगेट तक पहुंचना है. यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है. मैं उस पारी को लेकर बहुत खुश हूं. बता दें कि विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे लेकिन भारत 48 रन से वह मैच हार गया था.
विराट कोहील ने एडिलेड में अपनी पहली पारी में 115 रन जबकि दूसरी पारी में 141 रनो बनाए थे. विराट कोहली ने कहा कि मैं आउट होने से बहुत निराश था. क्योंकि हम 10-15 रन की ओर बढ़त बना सकते थे.
MUST WATCH: On Day 2 of the 1st Test, @imVkohli oozed class, confidence & mental tenacity. The Indian captain gave an insight into what went into the making of his first 'special' ton in England – by @RajalArora
Full interview here —> https://t.co/n81WdpIKyr pic.twitter.com/hYCb0NJH5Z— BCCI (@BCCI) August 3, 2018
22nd Test century for King #Kohli – his very 1st in England.. Super effort as usual, while the other Ind batters have failed.. World Numero Uno for a reason👌👏! #ViratKohli #ENGvIND @SkySports pic.twitter.com/Vyy8c8rBnB
— Naga (@Naga_763) August 2, 2018
INTERVIEW
It was a test of mental and physical strength: @imVkohli tells @RajalArora.
READ: https://t.co/BtGAG6hVyX #ENGvIND pic.twitter.com/M5DQ5Y4NqH
— BCCI (@BCCI) August 3, 2018
The man of the hour #KingKohli.#ENGvIND pic.twitter.com/UtX8Ma38tm
— BCCI (@BCCI) August 2, 2018
Innings Break!
Virat Kohli gets out after a sensational knock of 149, #TeamIndia all out for 274. Trail England 287 by 13 runs.#ENGvIND pic.twitter.com/7rEKYkur9r
— BCCI (@BCCI) August 2, 2018
A very important knock by @ImVkohli. Lovely way to set up the Test series. Congrats on your Test hundred. #ENGvIND
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 2, 2018
Was the Edgbaston 100 Virat Kohli's best in Tests?
For the man himself, it only ranks second! 👇https://t.co/wBal2oPQCl pic.twitter.com/gOvAd0rZje
— ICC (@ICC) August 3, 2018
"A masterclass!" 👌
"A joy to watch!" 👍Here's how the cricket world stood up to applaud the Indian captain's knock. 👏👏https://t.co/owKURS44Q4 pic.twitter.com/LvhaOPHVVK
— ICC (@ICC) August 3, 2018
A wicket off the last ball, just what India wanted!
They have their noses in front after one of the all-time great innings from Virat Kohli, who singlehandedly dragged India to within 13 runs of England’s first innings.
What a Test match!#ENGvIND SCOREhttps://t.co/jre8L0pd2t pic.twitter.com/DEHXl6waIB
— ICC (@ICC) August 2, 2018
An unbelievable hundred from Virat Kohli. India's captain leading from the front, and you can tell just what it means from the celebration. What. A. Knock.#ENGvIND pic.twitter.com/fNOLVAUzNB
— ICC (@ICC) August 2, 2018
पिछली 10 पारियों से ज्यादा रन विराट कोहली ने इस एक पारी में बना दिए
https://youtu.be/oSd16zX7YbM