नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली कथित वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाले में आप आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उन पर अपने करीबियों को वक्फ बोर्ड में शामिल करने का आरोप था.
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
छेड़खानी के मामले में पहले ही जेल की हवा खा चुके आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर कथित वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाला में सीबीआई ने केस दर्ज कर किया है. अमानतुल्लाह पहले ही दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले अमानतुल्लाह पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि आप विधायक उन पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने आरोप लगाया है था कि उसका पति भी इस कृत्य में आप विधायक एक साथ दे रहा था.