पाकिस्तान को PM मोदी की ललकार, कहा- हमसे लड़कर PAK खुद को तबाह कर लेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के भटिंडा में एम्स के शिलान्यास किया. पीएम ने अवसर पर जनसभा को संबोधित भी किया उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हम करते हैं, उनका उद्घाटन भी हमारे ही कार्यकाल में ही होता है.

Advertisement
पाकिस्तान को PM मोदी की ललकार, कहा- हमसे लड़कर PAK खुद को तबाह कर लेगा

Admin

  • November 25, 2016 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के भटिंडा में एम्स के शिलान्यास किया. पीएम ने अवसर पर जनसभा को संबोधित भी किया उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हम करते हैं, उनका उद्घाटन भी हमारे ही कार्यकाल में ही होता है. एम्स आने वाली पीढ़ी का भविष्य बदलेगा. 
 
 
पाकिस्तान पर बोले PM
पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया को सीमा पार हडकंप मच गया. अभी तक उनका मामला ठिकाना नहीं लग रहा है लेकिन में पाकिस्तान की आवाम से बात करना चाहता हूं कि यह हिंदूस्तान है और यहां आपका दर्द हर हिंदूस्तानी को महसूस होता है. 
 
 
‘पाक गरीबी से लड़े भारत से नहीं’
पाकिस्तान की अवाम अपने हुक्मरानों को समझाएं कि पाकिस्तान गरीबी, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से लड़ाई करे, भारत के साथ नहीं. भारत से लड़कर पाकिस्तान खुद को तबाह कर रहा है. हमने उन्हें अपने सशस्त्र बलों की ताकत का अहसास करा दिया है. पेशावर में स्कूल पर हमला हुआ तो सभी भारतीय दुखी थे. पाकिस्तानी जनता अपने शासकों से कहे कि वह भ्रष्टाचार से लड़े.
 
 
सिंधु जल समझौते पर बोले PM मोदी
सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु, सतलुज और रावी का पानी हिंदुस्तान का है वह पाकिस्तान नहीं जाएगा. जो पानी मेरे किसानों को चाहिए वह पाकिस्तान से बहकर समुद्र में जाता है, वह पानी अब किसानों के लिए लाने का प्रयास करूंगा. मेरे किसानों को सिंधु के पानी पर पूरा अधिकार है, मैं अपने किसानों को उसके पानी का अधिकार दिलाने के लिए कृत संकल्प हूं. 
 
 
‘मुझे मध्यम वर्ग के लोगों का शोषण बंद करवाना है’
पीएम मोदी ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के किसानों से फसल को न जलाने की अपील की जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो. मुझे मध्यम वर्ग के लोगों का शोषण बंद करवाना है और साथ ही गरीबों का हक भी उन्हें दिलाना है, भ्रष्टाचार से गरीबों और मध्यम वर्ग का सबसे ज्यादा शोषण होता रहता है. कठिनाइयों के बावजूद साथ खड़े रहने के लिए जनता का शुक्रिया करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. आपका मोबाइल फोन बैंक भी है, इसे शॉपिंग करने और भुगतान करने में भी इस्तेमाल करें तभी ब्लैक मनी पर लगाम लगेगी.

Tags

Advertisement