Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • McDonald’s ने गर्भवती महिला को कॉफी की जगह परोस दिया क्लीनिंग लिक्विड, मांगी माफी

McDonald’s ने गर्भवती महिला को कॉफी की जगह परोस दिया क्लीनिंग लिक्विड, मांगी माफी

कनाडा में मैकडोनल्ड के एक ऑउटलेट में 8 माह की गर्भवती महिला को कॉफी की जगह क्लीनिंग लिक्विड परोस दिया गया. शिकायत करने पर ऑउटलेट के फ्रेंचाइजी डेन ब्राउन ने सफाई देते हुए माफी भी मांगी.

Advertisement
mcdonald
  • August 3, 2018 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कनाडा में मैकडोनल्ड के ऑउटलेट में पहुंचा एक गर्भवति महिला को लाटे की जगह सफाई करना वाला लिक्विड परोस कर दे दिया गया. 8 माह की गर्भवती सारा डगलस ने रविवार सुबह अलबर्टा प्रांत की ओर जाते हुए रास्ते में मैकडोनल्ड में रुक कर कॉफी का ऑर्डर दिया और कॉफी लेकर कार में चलती बनीं. लेकिन लाए गए कप से जैसे ही सारा ने पहला घूंट पिया तो उसे अहसास हुआ कि उसके कप में न तो कॉफी है न ही दूध बल्कि वह तो कुछ और ही है. सारा ने तुरंत कार रोककर पहले तो पिए गए घूंट को उगला और फिर कार को वापस मैकडोनल्ड की ओर घुमाया. वहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि मुझे सुपरवाइजर से मिलना है.

महिला ने जब सुपरवाइजर को कॉफी दिखाई तो उसने कहा कि हम आपको दूसरी कॉफी दे देते हैं तो सारा ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि ये अस्वीकार्य़ है. हालांकि रेस्टोरेंट के फ्रेंचाइजी डेन ब्राउन ने इस मामले को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हर रोज की तरह मशीन साफ हुई थी लेकिन मिल्स सप्लाई लाइन को क्लीनिंग सॉल्यूशन से डिस्कनैक्ट नहीं किया गया था जब सारा डगलस के लिए ड्रिंक तैयार किया गया. उन्होंने कहा कि हमने मामले पर तुरंत एक्शन लिया है कि मशीन की सफाई तरीके से हो. इसके लिए हमने याद रखने के लिए मशीन पर साइनबोर्ड लगा दिया है.

एक्शन में फेसबुक, लोगों को भ्रमित करने वाले 32 अकाउंट्स को किया डिलीट

शाहरुख खान की रईस हीरोइन माहिरा खान ने पाक चुनाव में वोट नहीं डाला, ट्रोलिंग के बाद मांगी माफी

 

Tags

Advertisement