INDvENG: विराट कोहली को रोकने के लिए इंग्लैंड ने तैयार की रणनीति

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत अगला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेलेगा. इस मैच पर कब्जा करने के लिए इंग्लैंड ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए रणनीति भी तैयार कर ली है.

Advertisement
INDvENG: विराट कोहली को रोकने के लिए इंग्लैंड ने तैयार की रणनीति

Admin

  • November 25, 2016 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत अगला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेलेगा. इस मैच पर कब्जा करने के लिए इंग्लैंड ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए रणनीति भी तैयार कर ली है.
 
इंग्लैंड की टीम ने मोहाली टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए खास तैयारी की है. उन्होंने खासकर कप्तान विराट कोहली को रोकने का प्लान बनाया है. मैच से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा कि उनकी टीम कोहली का जल्दी विकेट लेने की रणनीति बना रहा है. विराट टीम के लिए लगातार रन बनाए जा रहें हैं. दूसरे टेस्ट में विराट ने 248 रन बनाए थे. 
 
तेज गेंदबाजों को मदद देगी पिच
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम पीछे जरूर है लेकिन टीम सीरीज में वापसी जरूर करेगी. विराट के अलावा पुजारा भी लगातार रन बनाए जा रहे है. पिच को लेकर वोक्स ने कहा कि पिच फिलहाल बेहतर दिखाई दे रही है और यहां तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि मॉर्निंग और इवनिंग सेशन तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएंगे.
 
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच मोहाली में तीसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर को खेला जाएगा.

Tags

Advertisement