नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास के 27 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपी मुंबई से दिल्ली आ रहे थे.
पुलिस ने दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे 27 लाख की नकदी के साथ महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर उतरे रहे थे. 27 के पूरे नोट 2000-2000 के हैं. क्राइम ब्रांच की टीम दोनों से पूछताछ कर ही है.
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपियों के नाम अजित पाल सिंह व राजेंद्र सिंह है और वे पीतमपुरा में एक ही अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार को दोनों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके ग्रुप में करीब आधा दर्जन और सदस्य है.
सभी लोग दिल्ली से काला धन रखने वाले लोगों के पुराने नोट मुंबई जाते हैं और वहां कमीशन देकर नए नोट बदलवाते हैं. इससे पहले भी वे इस तरह का काम कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह की गिरफ्तारी में लगी है.