नई दिल्ली: घर शिफ्ट करना अपने आप में एक बड़ा सिरदर्द है. घर शिफ्ट करने में सबसे ज्यादा परेशान सामान को ले जाना होता है, हालांकि पैकर्स और मूवर्स जैसी कंपनियों इसमें मदद कर रही हैं लेकिन इन कंपनियों में कुछ ऐसी भी हैं जो सामान गायब भी कर रही हैं.
इन कंपनियों ने हमारा काम आसान तो कर ही दिया पर साथ ही अब इनके नाम पर कई फ्रॉड भी हो रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली में सामने आया है. द्वारका में रहने वाले मो. आरिफ के पिता ने ‘गति इंटरनेशनल मूवर्स एंड पैकर्स’ नाम की कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
FIR में कहा गया है कि मो. आरिफ जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उनका तबादला तेजपुर असम की सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में हो गया था. आरिफ ने 1 अक्टूबर को जस्ट डायल पर फोन करके पैकर्स एंड मूवर्स का नंबर मांगा. इसके बाद गति इंटरनेशनल नाम की कंपनी ने इनसे संपर्क किया.
आरिफ ने अपना सामान इन्हें पार्सल के लिए दे दिया, पर ये सामान उनके घर तेजपुर पहुंचा ही नहीं. शिकायत के बाद पुलिस ने गजेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गजेन्द्र ने पुलिस के सामने ये माना कि वो पहले भी इस तरह के कई वारदात कर चुका है.