पंचकूला. हरियाणा की खट्टर सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा अभी से दे दिया है. हरियाणा सरकार ने अपने राज्य कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2016 से मिलेगा. हालांकि इससे हरियाणा सरकार के खजाने पर करीब 22 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा.
पंचकूला में राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हित में कई कदम उठा रही है. देशभर में सबसे पहले 1 जनवरी, 2016 से लागू किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को पहले ही लागू कर दिया है. दिसंबर, 2016 में अदा किए जाने वाला नवंबर मास का वेतन संशोधित वेतनमान के अनुसार दिया जाएगा.