नई दिल्ली: नोटबंदी पर लगातार विपक्ष के निशाने पर चल रही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र ने कहा इस संबंध में कहा है कि देश में काला धन पर काबू पाने के लिए आजादी के बाद यह पहला बोल्ड कदम है. इससे पहले कभी भी गंभीर कदम नहीं उठाए गए.
केंद्र ने कहा कि सरकार का एक ठोस प्रयास था जो 2014 में SIT से गठन से शुरु हुआ, फिर कालाधन को लेकर कानून बनाया गया. विदेशों से संधि की गई और आय संबंधी घोषणा की स्कीम लाई गई और आखिर में नोटबंदी की गई है. इस आपरेशन को सीक्रेट रखा जाना जरूरी था, क्योंकि अगर इसकी तैयारी की सूचना पहले दी जाती को पूरा उद्देश्य बेकार हो जाता.
केंद्र सरकार ने क्या कहा?
1. नोटबंदी के फैसले से आतंकवाद फंडिंग और घरेलू हिंसा पर रोक लगेगी.
2. कैशलेस होने से डिजिटल और पारदर्शी अर्थव्यवस्था तैयार होगी.
3. कैश अर्थव्यवस्था को कम करने की कवायद की जा रही है.
4. लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार तमाम कदम उठा रही है.
5. ई वैलेट के लिए तकनीकी टीम बनाई गई है.
6. घंटे के हिसाब से सरकार हालात पर नजर रखे है.
7. जरूरी सामान को लेकर निगरानी की जा रही है.