कोलकाता: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर को दुनिया भर के टॉप 100 संस्थानों की लिस्ट में शामिल किया गया है. हाल ही में हुई क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर को साल 2017 के दुनिया के टॉप 100 संस्थानों में शामिल किया गया है. टॉप 100 में जगह पाने वाला यह अकेला भारतीय संस्थान है.
न्यूज़ पोर्टल टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक यह लगातार दूसरा साल है जब देश के सबसे जाने माने संस्थान आईआईटी खड़गपुर को इस लिस्ट में जगह मिली है. क्यूएस की तरफ से किए गए सर्वे में दुनिया भर की कुल 300 यूनिवर्सिटी ने भाग लिया था.
आईआईटी खड़गपुर हर साल करीब 2500 स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग की डिग्री देता है. इसके साथ ही यहां पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट की अच्छी सुविधा मिलती है. यहां का अभी तक का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.
सर्वे में टॉप 100 संस्थानों में प्रथम स्थान पर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी है, तो दूसरे स्थान पर मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है और तीसरे स्थान पर शिंघुआ यूनिवर्सिटी है. आईआईटी खड़गपुर का रैंक इस लिस्ट में 81-90 के बीच में है.