बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक काफी पुराना फोटो शेयर करते हुए लिखा ये फोटो विक्टोरिया मेमोरियल गार्डन कोलकाता की है. ये फोटो बतौर कंटेस्टेन्ट एक फिल्म के लिए खिंचवाया गया था लेकिन बाद में मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था.
मुंबई: सदी के महानायक की सफलता की कहानी भी काफी रोचक है. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक काफी पुराना फोटो शेयर करते हुए लिखा ये फोटो विक्टोरिया मेमोरियल गार्डन कोलकाता की है. ये फोटो बतौर कंटेस्टेन्ट एक फिल्म के लिए खिंचवाया गया था लेकिन बाद में मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था.
T 2451 – And this the photo taken at Victoria Memorial gardens in Kolkata, my application for the Contest to join films – I was rejected ! pic.twitter.com/VX8YtRWhHj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 23, 2016
इस फोटो से ये पता चलता है कि बॉलीवुड के शहंशाह को भी शुरुआती वक्त में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. तभी आज सदी के महानायक कहे जाते हैं. बता दें कि उन्हें लोग प्यार से ‘एंग्री यंग मैन’, बिग बी, शहंशाह भी कहते हैं. सर्वश्रेष्ट अभिनेता के तौर पर उन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है.
इसके अलावा 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है. फिल्मों के साथ-साथ वे गायक, निर्माता और टीवी प्रिजेंटर भी रहे हैं. भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा है.
बता दें कि फिल्म कहानी 2 में भी अमिताभ का खास रोल है लेकिन इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. जॉय घोष निर्देशित ‘कहानी 2’ 2 दिसंबर को रिलीज होगी.