नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले के बाद से जरूरी जगहों पर पुराने नोटों के इस्तेमाल पर 24 नवंबर तक की छूट दी गई थी, लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि इनके इस्तेमाल की समय सीमा कुछ दिनों के लिए फिर से बढ़ाई जा सकती है.
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बयाने के मुताबिक जरूरी जगहों पर जैसे- अस्पताल, मेट्रो, पेट्रोल पंप पर पुराने नोटों के इस्तेमाल की समय सीमा को कुछ दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है.
बता दें कि कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के पुराने नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के बाद कुछ दिनों के लिए जरूरी सेवाओं में इनके इस्तेमाल की छूट दी गई थी और इस छूट का आज आखिरी दिन है.
बता दें कि पुराने नोटों के बंद होने के बाद से ही जनता को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए जरूरी सेवाओं में जैसे अस्पतालों, मेट्रो स्टेशन, शमशान घाट, दवा दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के इस्तेमाल की छूट दी गई थी.