Kubbra Sait Photo: सैफ अली खान की वेबसीरिज सेक्रेड गेम्स में कुकु ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत अपने हाई डीप नेक गाउन की वजह से चर्चा में है. वोग ब्यूटी अवॉर्डस 2018 में कुब्रा सैत क्रीम कलर के डीप क्लीवेज गाउन पहनकर पहुंची. इस गाउन में कुब्रा काफी बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आई.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सेक्रेड गेम्स की कुकु यानी हॉट और बिंदास एक्ट्रेस कुब्रा सैत वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 के रेड कार्पेट पर डीप नेक क्रीम कलर के गाउन में बोल्ड नजर आई. सैफ अली खान के शो सेक्रेड गेम्स में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर चर्चा में आई कुब्रा सेत असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड और बिंदास किस्म की एक्ट्रेस है.
बिकीनी बेब कुब्रा की हॉट और सेक्सी फोटो देख उनके फैंस के लिए यकीन करना ही मुश्किल होगा की ये वहीं हीरोइन हैं जिसने कुकु के किरदार में जान डाली. कुब्रा सेक्रेड गेम्स से पहले फिल्म सुल्तान, रेडी और सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है. लेकिन उनको सबसे ज्यादा पहचान दिलाई लीक से हटकर उनके ट्रांसजेंडर कुकु के किरदार ने.
कुब्रा रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय में भी अहम रोल में नजर आने वाली है. लेकिन उसमें उनका किरदार कैसा होगा ये अभी सस्पेंस हैं. 27 जुलाई 1983 को जन्मी कुब्रा सैत बॉलीवुड में आने से पहले दुबई में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में अकाउंट मैनेजर थी. लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री में उनकी दिलचस्पी ने कुब्रा को भारत खींच लाई और फिर शुरु हुआ उनका हॉट और सेक्सी बॉलीवुड सफर.
कुब्रा सैत मॉडल भी रह चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अपनी हॉट और सेक्सी फोटो कुब्रा फैंस के साथ शेयर करती रहती है. उनकी बोल्ड नेचर और बिंदास फोटो को देख फैंस के भी पसीने छुड़ जाएंगे. बिकिनी हो या फिर वनपीस कुब्रा का सेक्सी स्लिम फिगर उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. कुब्रा का सेक्सी अवतार उनके फोटोशूट्स में देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर कुब्रा सैत की हॉट और बोल्ड तस्वीरों को फैंस देख सकते है जहां कुब्रा का एक अलग ही रुप देखने को मिलेगा.
https://www.instagram.com/p/Bl7D79Mjc2j/?hl=en&taken-by=kubrasait
https://www.instagram.com/p/Bl8SvH8jVl_/?hl=en&taken-by=kubrasait
https://www.instagram.com/p/BlzhXVNDHmD/?hl=en&taken-by=kubrasait
https://www.instagram.com/p/Bl7sIFigtH1/?hl=en&taken-by=kubrasait
https://www.instagram.com/p/Bl46nBXD48e/?hl=en&taken-by=kubrasait
https://www.instagram.com/p/BlmeX7gj2kt/?hl=en&taken-by=kubrasait
https://www.youtube.com/watch?v=dAgS8pHmIsY