एयरटेल ने लॉन्च किया देश का पहला पेमेंट बैंक, सेविंग अकाउंट पर देगा 7.25 फीसदी ब्याज

टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी भारती एयरटेल ने देश के पहले पेमेंट्स बैंक को बुधवार को लॉन्च कर दिया है. पेमेंट्स बैंक की शुरुआत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान से हुई है. यह बैंक सेविंग अकाउंट पर 7.25 फीसदी का ब्याज देगा.

Advertisement
एयरटेल ने लॉन्च किया देश का पहला पेमेंट बैंक, सेविंग अकाउंट पर देगा 7.25 फीसदी ब्याज

Admin

  • November 24, 2016 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी भारती एयरटेल ने देश के पहले पेमेंट्स बैंक को बुधवार को लॉन्च कर दिया है. पेमेंट्स बैंक की शुरुआत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान से हुई है. यह बैंक सेविंग अकाउंट पर 7.25 फीसदी का ब्याज देगा. पेमेंट्स बैंक की खास बात यह है कि जिन ग्राहकों के पास एयरटेल मोबाइल का कनेक्शन होगा वही मोबाइल नंबर उनका खाता नंबर भी होगा. 
 
एयरटेल खुदरा केंद्रों पर खुलेगा बैंक खाता
एयरटेल ने देश के पहले पेमेंट्स बैंक की शुरुआत राजस्थान से कर दी है. बैंक ने सेविंग अकाउंट पर 7.25 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है. वहीं भारत के दूसरे बैंक ग्राहकों को अधिकतम 4 फीसदी ब्याज देते हैं. इस सेवा से गांवो और कस्बों में लोग एयरटेल खुदरा केंद्रों पर बैंक खाता आसानी से खुलवा सकेंगे. इस बैंक से दूसरी बुनियादी सेवा भी लोगों को मिलेंगी.
 
एटीएम और डेबिट कार्ड सेवा
पेमेंट्स बैंक साधारण बैंक की तरह ही पैसे ले सकते हैं लेकिन इनकी सीमा भी निर्धारित है. इस बैंक में ग्राहक अधिकतम एक लाख रुपये तक ही जमा कर सकता है. बचत और चालू दोनों प्रकार के खातों की सुविधा पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को देगा. आरबीआई के नियमों के मुताबिक पेमेंट्स बैंक एटीएम और डेबिट कार्ड सेवा भी देगा लेकिन ये बैंक क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएगा.
 
बता दें कि एयरटेल मनी के रूप में ई-वॉलेट सुविधा देने वाली कंपनी एयरटेल रिजर्व बैंक से पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस पाने वाले पहली कंपनी है. अब इस बैंक के जरिए उन लोगों तक आसानी से बैंकिंग सेवा पहुंचाई जा सकेगी जो लोग अब तक बैंकिंग सेवा से परिचित नहीं थे.

Tags

Advertisement