प्रधानमंत्री की 8 नवंबर की घोषणा के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद के बाद ही बैंक और एटीएम मशीन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग सुबह से ही बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. इन सब की वजह है बैंक के बाहर लोग परेशान है तो बैंक के अंदर भी लोग परेशान है.
कोलकाता: प्रधानमंत्री की 8 नवंबर की घोषणा के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद के बाद ही बैंक और एटीएम मशीन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग सुबह से ही बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. इन सब की वजह है बैंक के बाहर लोग परेशान है तो बैंक के अंदर भी लोग परेशान है.
It was as if they were trying to humiliate me, then I approached manager who supported me.Lodged complaint,want written apology:Transgender pic.twitter.com/5LBTqCUVgm
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
नोट बैन के बाद लोगों को कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ये बात किसी से छुपी नहीं है. बैंक से लेकर एटीएम में लोगों की लंबी लाइन अब तो आम बात हो गई है, लेकिन इस बीच आपके प्रॉबल्म तब ज्यादा बढ़ जाती है जब आपको नोट के बदले अपमान सहना पड़े.
I just had a query, wanted to go to the bank manager. But the security misbehaved, didn’t let me in, putting collapsible gate: Transgender pic.twitter.com/FYWhLOQ8gl
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के एक बैंक में नोट बदलने गई ट्रांसजेंडर को अपमान का सामना करना पड़ा. ट्रांसजेंडर के मुताबिक जब वह अपने काम से पैसे बदलने बैंक गई तो वहां के सिक्योरिटी वालों ने धक्का मुक्की की. बात ज्यादा तब बढ़ गई जब इस बात की शिकायत करने वह बैंक मेनेजर के पास पहुंची को उसे अंदर जाने नहीं दिया और बैंक का गेट बंद कर दिया गया.
Kolkata: Transgender Ranjita says “I was misbehaved with when tried asking query to the bank manager, was stopped from entering premises” pic.twitter.com/a5ql3eYamG
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016