Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुलायम का केंद्र सरकार पर वार, कहा- घमण्डी हैं पीएम मोदी

मुलायम का केंद्र सरकार पर वार, कहा- घमण्डी हैं पीएम मोदी

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर की महारैली में पीएम पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री को घमंडी बताते हुए अपनी मनमानी करने वाला बताया.

Advertisement
  • November 23, 2016 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजीपुर. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर की महारैली में पीएम पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री को घमंडी बताते हुए अपनी मनमानी करने वाला बताया.
 
मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत गाजीपुर में महारैली के साथ की. इस रैली में उनके साथ कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी भी मौजूद थे.
 
नोटबंदी पर बोलते हुए मुलायम ने कहा कि पीएम के इस फैसले से किसान और बिजनेसमैन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मुलायम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पीएम क्या सोचते हैं, लेकिन उनके इस फैसले ने लोगों को डरा दिया है. उन्होंने पीएम को घमंडी बताते हुए कहा कि उन्हें मनमानी नहीं करनी चाहिए.
 
मुलायम सिंह यादव ने आगे कहा है कि देश में हालात काफी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. हमारे जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं. पाकिस्तान और चीन की इतनी हिम्मत कैसे हो रही है की वे हमारी देश की सीमा में घुसे.
 
उन्होंने कहा कि देश एक है इसलिए हमे केंद्र सरकार का समर्थन करना चाहिए. पार्टी के अंदरूनी झगड़े पर उन्होंने कहा भीतरघातियों की पहचान कर उन पर करवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement