Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • किम कार्दशियन के साथ हुआ कुछ ऐसा, परेशान होकर पहुंची अस्पताल

किम कार्दशियन के साथ हुआ कुछ ऐसा, परेशान होकर पहुंची अस्पताल

रियलिटी हॉट टीवी स्टार किम कार्दशियन आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. हाल में लूट और पेरिस के होटल में बंधक बनाए जाने की घटना से उबर नहीं पाई थी कि अब ये खबर आ रही है कि पति कान्ये वेस्ट की 'हरकतों' के कारण उसे अपना पब्लिक अपीयरेंस छोड़ कर अस्पताल भागना पड़ा.

Advertisement
  • November 23, 2016 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लॉस एंजेलिस: रियलिटी हॉट टीवी स्टार किम कार्दशियन आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. हाल में लूट और पेरिस के होटल में बंधक बनाए जाने की घटना से उबर नहीं पाई थी कि अब ये खबर आ रही है कि पति कान्ये वेस्ट की ‘हरकतों’ के कारण उसे अपना पब्लिक अपीयरेंस छोड़ कर अस्पताल भागना पड़ा.
 
 
बता दें कि पेरिस में हुए हादसे के बाद किम को न्यूयॉर्क में अपना पहला पब्लिक अपीयरेंस करना था, जहां उनके दिवंगत पिता को सम्मान दिया जा रहा था. करदाशियां खानदान के साथ उन्होंने फ्लाइट भी पकड़ ली थी लेकिन तभी ख़बर आई कि पति कान्ये को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके बाद उन्हें तुरंत लॉसएंजेलिस लौटना पड़ा.
 
किम के पति कान्ये पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान नज़र आ रहे थे और पब्लिक रूप से उनकी हरकतें भी अटपटी हो चुकी थीं. उनका लेटेस्ट टूर भी कैंसिल कर दिया गया था. सोमवार को लॉसएंजेलिस पुलिस ने एक मेडिकल वेलफेयर कॉल को संज्ञान में लिया और कान्ये को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
 
 
किम पिछले काफी समय से अपने लॉस एंजिलिस के घर में ही कैद हो कर रह गई थीं क्योंकि पेरिस हादसे का उनपर गहरा असर पड़ा था. किम से सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई हुई थी लेकिन हिम्मत कर पहली बार किसी सार्वजिनक कार्यक्रम में जाने वाली थी तब उन्हें अपना प्लान चेंज करना पड़ा.
 
 
बता दें कि  हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन को पेरिस के होटल में बंधक बनाए गई ती. किम को रविवार रात पेरिस के एक होटल में बंदूक की नोंक पर दो लोगों ने बंधक बना लिया था. बता दें कि किम अपनी मां क्रिस जेनर और बहन कोर्टनी के साथ पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने पहुंची थी. 

Tags

Advertisement