नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के बाद देशभर में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच नोटबंदी की वजह से लोगों को फायदा भी होता दिखाई दे रहा है. नोटबंदी की वजह से अचानक से डिजिटल वॉलेट के इस्तेमाल में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. जिसके बाद अब आरबीआई ने इन वॉलेट के लिए मौजूदा बैलेंस सीमा को बढ़ा दिया है.
लोगों को मिलेगी राहत
कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और नोटबंदी की समस्या से लोगों को राहत देने के लिए आरबीआई के जरिए ये फैसला लिया गया है. इस फैसले से वॉलेट यूजर के लिए लिमिट को दोगुना कर दिया गया है. जिस वजह से अब बैलेंस सीमा को बढ़ाकर 10000 की जगह 20000 रुपये कर दी गई है.
वॉलेट का इस्तेमाल बढ़ा
फिलहाल लोग रोजाना की जरूरतों को पुरा करने के लिए अब वॉलेट का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसलिए आरबीआई ने लोगों की जरूरतों का ध्यान में रखते हुए इस लिमिट को दोगुना कर दिया है. पहले लोग अपने डिजिटल वॉलेट में 10000 से ज्यादा रुपये नहीं रख सकते थे.
हालांकि वे छोटे दुकानदार जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी के लिए दस्तावेज जमा नहीं किए हैं उनको इससे ज्यादा फायदा होगा. फिलहाल यह सभी घोषणाएं साल के आखिरी तक के लिए ही लागू की गई हैं. इसके अलावा लोग आधार कार्ड जमाकर ईकेवाईसी करवाकर इस लिमिट को एक लाख तक बढ़ा सकते हैं.