नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के वकील महमूद आबदी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी आतंकी दाऊद इब्राहिम के निशाने पर थे. आबदी ने कहा कि बिना कारण बताए जब मोदी की सुरक्षा हटा दी गई तो वह लंदन चले गए.
नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के वकील महमूद आबदी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी आतंकी दाऊद इब्राहिम के निशाने पर थे. आबदी ने कहा कि बिना कारण बताए जब मोदी की सुरक्षा हटा दी गई तो वह लंदन चले गए. उन्होंने दावा किया कि किसी भी अदालत ने मोदी को भगौड़ा नहीं कहा और ईडी लगातार उनके संपर्क में है.
आबदी ने कहा, ‘ब्रिटेन की अदालत ने ललित मोदी को रहने की इजाजत दी है. इंटरपोल के मुताबिक मोदी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस नहीं है. उन्हें भगौड़ा कहना गलत है.’ उन्होंने कहा, ‘मीडिया और राजनीति से जुड़े कुछ लोग मोदी को निशाना बना रहे हैं. कोच्चि टीम पर खुलासे के बाद से उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाया गया. मोदी ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर की मृतक पत्नी सुनंदा पुष्कर की स्वेट इक्विटी का खुलासा किया था’
‘सुषमा सिर्फ छोटा प्यादा, ललित मोदी के पीछे पीएम मोदी खड़े हैं’
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निकटता पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सुषमा पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, ‘सुषमा सिर्फ छोटा प्यादा हैं, ललित मोदी के पीछे पीएम मोदी खड़े हैं.’
पुर्तगाल जाने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने में मोदी की मदद करने को लेकर पर सुषमा पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस ने कहा कि इस मामले पर उनकी सफाई पूरी तरह से बनावटी है. आपको बता दें कि ललित मोदी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी किया हुआ है.