Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुजफ्फरपुर: बृजेश ठाकुर की दूसरी संस्था में 2 महीने से गायब थीं 11 महिलाएं और 2 बच्चे, प्रशासन को भी पता था

मुजफ्फरपुर: बृजेश ठाकुर की दूसरी संस्था में 2 महीने से गायब थीं 11 महिलाएं और 2 बच्चे, प्रशासन को भी पता था

बिहार के मुजफ्फरपुर में 42 में से 34 लड़कियों से रेप की पुष्टि होने के बाद सनसनी फैल गई थी. इसके बाद बालिका गृह के संचालक बृजेश ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. बिहार सरकार ने ठाकुर द्वारा चलाए जा रही अन्य संस्थाओं पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Advertisement
bihar Muzaffarpur shelter rape case, bihar shelter case, bihar rape case, rapes in bihar, rapes in shelter home bihar, muzaffarpur Rape, Patna news, india news
  • July 31, 2018 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 42 में से 34 लड़कियों से रेप की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है. इस मामले में बालिका गृह के संचालक बृजेश ठाकुर के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि बृजेश द्वारा चलाए जा रहे एक अन्य बालिका गृह से 11 महिलाएं और 4 बच्चे गायब हैं. जांच में पता चला है कि बृजेश ठाकुर मुजफ्फरपुर के चतुर्भुज स्थान में एक अन्य बालिका गृह चलाता था.

यहां रहने वाली महिलाओं को रोजगार पाने के लिए आत्मनिर्भर बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है. मुंबई के टाटा इंस्टिट्यूट अॉफ सोशल साइंसेज (TISS) ने फरवरी में एक सोशल अॉडिट किया था और पाया कि बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया है. इसके बाद बिहार सरकार ने ठाकुर और उसके द्वारा मुजफ्फरपुर व अन्य जगहों पर चलाई जा रही संस्थाओं पर शिकंजा कसना शुरू किया.

इसी दौरान 20 मार्च को सामाजिक कल्याण विभाग ने बृजेश ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे बालिका गृह की जांच शुरू की. इसमें पाया गया कि 11 महिलाएं और 4 बच्चे यहां रहते थे, जिनके बारे में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और सामाजिक कल्याण विभाग को बता दिया गया. हालांकि बृजेश ठाकुर के खिलाफ 34 रेप मामलों को लेकर मई में एफआईआर दर्ज की गई थी और जून के पहले महीने में उसे गिरफ्तार किया गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सामाजिक कल्याण विभाग ने एक बार फिर चतुर्भुज स्थान स्थित बालिका गृह की जांच शुरू की.

9 जून को हुई जांच में पाया गया कि यहां रहने वाली 11 महिलाएं और 11 बच्चे लापता हैं. पाया गया कि जिस बिल्डिंग में बालिका गृह चलता था, उस पर ताला लगा हुआ था और पूरा स्टाफ फरार था. हैरानी की बात है कि प्रशासन को बच्चों और महिलाओं के गायब होने की जानकारी 9 जून को थी, लेकिन 2 महीने तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. रेप मामले सामने आने के बाद सामाजिक कल्याण विभाग ने रविवार रात को महिला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर पर पुलिस जांच में इंटरनैशनल सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर बोले तेजस्वी यादव- बिहार में चल रहा राक्षस राज

Tags

Advertisement