नई दिल्ली. रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए जितना प्यार, विश्वास और समझदारी की जरुरत होती है उतनी ही जरुरी अच्छी सेक्स लाइफ भी होती है.
सेक्स, लाइफ का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक ओर जहां कई कपल अपनी सेक्स लाइफ को लेकर संकोच करते हैं तो कुछ इसे भरपूर एंजॉय करते हैं. हाल ही में हुए एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि कुछ नव विवाहित महिलाएं सेक्स का अधिक मजा लेती हैं. ये इस बात की निशानी है कि वे जीवन के बारे में बहुत उत्साहित हैं. वहीं दूसरी ओर पुरुषों में उन के सेक्स करने की प्रवृति का उनके व्यक्तित्व पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है.
278 नव विवाहित जोड़ों पर किए गए एक नए अध्ययन में फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि सेक्स से इंसान के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. उन्होंने प्रतिभागियों के पांच बड़े लक्षणों के आधार पर एक व्यक्तित्व परीक्षा भी ली.
20 से 30 साल के बीच के नव विवाहितों पर किया गया शोध
शोधकर्ताओं ने 20 से 30 साल के बीच के नव विवाहितों से तीन अलग-अलग तरह के सवाल किए. साथ ही उन्हें दो सप्ताह के लिए अपनी डायरी में अपना डेली रुटीन नोट करने के लिए कहा. उन्हें कहा गया कि वे डायरी में दर्ज करें कि उन्होंने रोज सेक्स किया या नहीं. अगर किया तो वो एक से सात तक की गिनती में उसे कितने मार्क्स देंगे. परिणाम में सामने आया कि जोड़ों ने दो सप्ताह की इस अवधि में औसतन तीन से चार बार सेक्स किया.