Advertisement
  • होम
  • खेल
  • तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर बाहर- भुवी अंदर

तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर बाहर- भुवी अंदर

इंग्लैंड के खिलाफ अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है जबकि ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है

Advertisement
  • November 22, 2016 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. इंग्लैंड के खिलाफ अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है जबकि ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लोकेश राहुल भी अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर पीठ की चोट के कारण छह हफ्ते से भी अधिक समय से क्रिकेट से दूर थे.
 
बीसीसीआई की चयन समिति ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दिया. वैसे तो चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, लेकिन सीनियर ओपनर गौतम गंभीर को ड्रॉप किया गया है. वहीं चोट से उबरने के बाद टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. टीम के बाकी 15 सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
 
इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय टीम में अब चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हो गए हैं जिससे कप्तान विराट कोहली को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा. टेस्ट में शीर्ष क्रम में मुरली विजय का स्थान पक्का है जबकि शिखर धवन भी फिट हो चुके हैं. धवन इसके अलावा सीमित ओवरों के प्रारूप के अहम सदस्य हैं जहां उनका रिकार्ड शानदार है.
 
भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जड़ेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या.
 

Tags

Advertisement