Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसद को पैर छूने से रोका, अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर जीत के लिए PM को बधाई

बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसद को पैर छूने से रोका, अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर जीत के लिए PM को बधाई

संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के तमाम सांसद मीटिंग में मौजूद हैं. सभी मंत्रियों और सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी.

Advertisement
Parliamentary meeting of BJP PM Narendra Modi
  • July 31, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः संसद के मॉनसून सत्र के बीच बीजेपी संसदीय दल की बैठक चल रही है. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के ज्यादातर सांसद मौजूद हैं. बैठक में पीएम मोदी के पहुंचते ही उनका स्वागत किया गया. संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी गई.

बैठक में जब एक सांसद ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की तो पीएम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. पीएम मोदी पहले भी कई बार उनके पैर छूने से सांसदों को मना कर चुके हैं. यहां तक कि स्वागत आदि के संबंध में एक सरकारी फरमान भी जारी किया गया है, जिसके तहत स्वागत के लिए गुलदस्तों के प्रयोग से बचें और औपचारिक तौर पर अगर स्वागत करना ही है तो सिर्फ एक गुलाब का फूल देकर स्वागत करें.

बीजेपी संसदीय दल की इस बैठक में असम में जारी हुए NRC के ड्राफ्ट पर विपक्ष के हमलावर तेवरों को साधने के लिए रणनीति पर चर्चा की जा रही है. इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर मॉनसून सत्र में विपक्ष के हमलों से बचने और पलटवार करने की भी रणनीति तैयार की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि मॉब लिंचिंग मामले में मोदी सरकार सख्त रुख अख्तियार कर सकती है. सूत्रों की मानें तो सरकार मॉब लिंचिंग मामले में फांसी की सजा का प्रावधान करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सरकार बिल ला सकती है.

बताते चलें कि सोमवार को असम में एनआरसी ड्राफ्ट जारी होने के बाद मोदी सरकार डिफेंस मोड में आ गई थी. सरकार ने उन 40 लाख लोगों को राहत देते हुए कहा कि यह एनआरसी की फाइनल लिस्ट नहीं है. जिन लोगों का नाम अंतिम मसौदे में नहीं है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. 30 अगस्त से एनआरसी केंद्रों पर जाकर वह अपने जरूरी दस्तावेज दिखा सकते हैं. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसे बांग्ला भाषियों के खिलाफ मोदी सरकार की साजिश बताया.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश को तोहफा, 60 हजार करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Tags

Advertisement