Advertisement

पेट्रोल 64 पैसा महंगा, डीजल 1.35 रुपए सस्ता

नई दिल्ली. महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को एक और झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल 64 पैसा महंगा हो गया है, हालांकि डीजल के दाम 1.35 रुपए प्रति लीटर कटौती हुई है. नई कीमत आज आधी रात से लागू होगी. इससे पहले 15 मई को पेट्रोल के दाम 3.13 रुपए और डीजल के 2.71 रुपए लीटर बढ़ाए गए थे.

Advertisement
पेट्रोल 64 पैसा महंगा, डीजल 1.35 रुपए सस्ता
  • June 15, 2015 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को एक और झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल 64 पैसा महंगा हो गया है, हालांकि डीजल के दाम 1.35 रुपए प्रति लीटर कटौती हुई है. नई कीमत आज आधी रात से लागू होगी. इससे पहले 15 मई को पेट्रोल के दाम 3.13 रुपए और डीजल के 2.71 रुपए लीटर बढ़ाए गए थे.

मई माह में ही एक तारीख को पेट्रोल के दाम 3.96 रुपए और डीजल के 2.37 रुपए लीटर बढ़ाए गए थे. अगस्त से फरवरी के बीच 10 बार में पेट्रोल कीमतों में 17.11 रुपये लीटर की कटौती हुई थी. वहीं अक्तूबर से फरवरी में छह बार में डीजल के दाम 12.96 रुपये लीटर घटे थे. 

Tags

Advertisement