नई दिल्ली. भारत सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अधिक अधिकार देने पर विचार कर रही है. सरकार का ऐसा प्रस्ताव है कि विदेशों में आतंकी कार्रवाई में अगर किसी भारतीय की मौत होती है तो एनआईए मामला दर्ज करके जांच कर सकती है. ये जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में लिखित सवालों के जवाब दी. विदेशों में भारतीयों के खिलाफ अपराध के मामले में जांच के लिए एनआईए को और अधिक अधिकार देने पर सरकार विचार कर रही है ये जानकारी हंसराज अहीर ने बीजेपी सांसद के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी.
अंग्रेजी अखबार
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई, स्कॉटलैंड यार्ड, जर्मनी और इस्राएल की एजेंसियों को ये अधिकार प्राप्त हैं कि वो विदेशों में अपने नागरिकों के आतंकी हमले में मारे जाने के मामलों में जांच कर सकते हैं. एफबीआई ने 1995 में कश्मीर में अपने देश के नागरिकों के अपहरण, आईसी 814 के अपहरण और मुंबई आतंकी हमले के अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने और घायल होने के अलग-अलग मामलों की रिपोर्ट दर्ज की थी.
सरकारी अधिकारियों के अनुसार इस तरह का प्रस्ताव उस देश के साथ हमारे रिश्तों पर निर्भर करेगा, जिसमें भारतीयों के साथ किसी प्रकार की क्राइम होगा. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जैसे ही इन प्रावधान को एनआईए अधिनियम में शामिल कर लिया जाएगा. NIA तुरंत ही किसी दूसरे देश में जांच करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकता है.