राजस्थान के अलवर में पुलिस ने सास-बहुओं को गोमांस के पैकेट बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद महिलाओं ने कबूला की उनके परिवार के आदमी गोमांस बेचने गए हैं और वे लोग पिछले दो साल से गोमांस बेचने का काम कर रहे हैं. परिवार के अन्य सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
अलवरः राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं (सास-बहुओं) को गोमांस के पैकेट बनाने के चलते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां 40 किलों से ज्यादा गोमांस बरामद किया है. पूछताछ में पता चला ये पूरा परिवार गोमांस की आपूर्ति करता था जिसके बाद पुलिस ने गोदाम को भी सील कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.