Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थानः अलवर में एक परिवार से 40 किलो गोमांस बरामद, तीन महिलाएं गिरफ्तार

राजस्थानः अलवर में एक परिवार से 40 किलो गोमांस बरामद, तीन महिलाएं गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने सास-बहुओं को गोमांस के पैकेट बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद महिलाओं ने कबूला की उनके परिवार के आदमी गोमांस बेचने गए हैं और वे लोग पिछले दो साल से गोमांस बेचने का काम कर रहे हैं. परिवार के अन्य सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
family arrested for beef selling
  • July 31, 2018 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अलवरः राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं (सास-बहुओं) को गोमांस के पैकेट बनाने के चलते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां 40 किलों से ज्यादा गोमांस बरामद किया है. पूछताछ में पता चला ये पूरा परिवार गोमांस की आपूर्ति करता था जिसके बाद पुलिस ने गोदाम को भी सील कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

पुलिस के अनुसार अलवर के गोविंदगढ़ कस्बें के के एक घर में गोमास पैक करने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने सास रकबरी (48) तथा बहुएं सजीना (24) व भूरी (22) गोमास के दो-दो किलों के पैकेट के साथ पाए गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि करबरी के बेटे शकील खान और उसके साथी सत्तार ने जंगल में गाय का बछड़ा काटा था. तीनों महिलाओं ने यह भी बताया कि शकील और उनके परिवार के अन्य आदमी गोमांस बेचने गए हैं.
हालांकि शकील और अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने जब गिरफ्तार हुई महिलाओं से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे लोग ये काम पिछले दो साल से कर रहे हैं. गौरतलब है कि गोतस्करी के शक में कुछ दिन पहले रकबर खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मामले को लेकर काफी बवाल मचा था. 
https://youtu.be/rB7FdDU514g

 

Tags

Advertisement