Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: फिल्म देखने एक साथ पहुंचे ऋतिक रोशन और सुजैन खान, दोबारा करेंगे शादी ?

Video: फिल्म देखने एक साथ पहुंचे ऋतिक रोशन और सुजैन खान, दोबारा करेंगे शादी ?

इन दिनों ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक दूसरे से फिर से शादी कर सकते हैं ऐसी खबरें सुनने को मिल रही है. इन्हीं अफवाहों के बीच दोनों अपने बेटे रिदान और रिहान के साथ फिल्म देखने पहुंचे. दोनों अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते हुए एक अच्छे मां-बाप होने का फर्ज निभा रहे हैं ताकि उनके बच्चों की जरुरतो को पूरा कर सके.

Advertisement
Hrithik Roshan and Sussanne Khan Fuel Reunion Rumours During Recent Movie Date
  • July 31, 2018 2:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  सुपर30 एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन खान फिर से एक हो रहे हैं इन अफवाहों के बीच दोनों अपने दोनों बेटों के साथ बीती रात फिल्म देखने पहुंचे. दोनों का एक वीडियो सामने आया हैं जहां फिल्म देख थियेटर से बाहर निकल रहे ऋतिक और सुजैन दोनों बेटे के साथ एक ही कार में रवाना हुए.

हाल ही में ऐसी खबरें आई थी की ऋतिक और सुजैन के दिल में एक दूसरे के लिए फिर से प्यार जाग गया है और अब दोनों अपनी शादी को दूसरा मौका देना चाहते है. लेकिन सूत्रों की मानें तो, सुजैन खान और ऋतिक रोशन अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने चाहते है. दोनों इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि जब भी उनके बच्चों को उनकी जरुरत हो वे साथ रहे.

सुजैन और ऋतिक अक्सर अपने बच्चों के साथ पार्टी, छुट्टियां बिताने से लेकर मूवी नाइट पर एक साथ देखे गए है. हाल ही में दोनों अलग अलग अपने बच्चों के साथ बर्फीली वादियों से छुट्टियां मना कर लौटे हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की. दोनों की एक साथ फिर से आने की खबरें 2016 में भी मीडिया में उड़ी थी.

ऋतिक और सुजैन 4 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे. उसी साल ऋतिक ने कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखा था जो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. बचपन की दोस्ती प्यार में बदली लेकिन साल 2014 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. लेकिन आज भी दोनों के बीच एक दूसरे के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है.

 

https://www.instagram.com/p/BlyfTMan2sJ/

कंगना रनौत ने कहा- देश को गड्ढे से निकालने के लिए नरेंद्र मोदी फिर बनें पीएम

आनंद कुमार की सुपर 30 विवादो में, ऋतिक रोशन की सुपर 30 का क्या होगा ?

https://www.youtube.com/watch?v=jYwJguaW8gg

Tags

Advertisement