Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी शुरुआत है, अभी और भी कड़े फैसले लेंगे: पीएम मोदी

नोटबंदी शुरुआत है, अभी और भी कड़े फैसले लेंगे: पीएम मोदी

भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज नोटबंदी को सही ठहराते हुए कहा कि कालेधन के खिलाफ नोटबंदी तो केवल शुरुआत है. अभी कई कड़े फैसले होने बाकी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी अंत नहीं है काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी, गहरी और निरंतर लड़ाई की शुरुआत है.

Advertisement
  • November 22, 2016 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज नोटबंदी को सही ठहराते हुए कहा कि कालेधन के खिलाफ नोटबंदी तो केवल शुरुआत है. अभी कई कड़े फैसले होने बाकी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी अंत नहीं है काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी, गहरी और निरंतर लड़ाई की शुरुआत है. भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है. 
 
शीतकालीन सत्र में भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक में मोदी ने कहा कि काले धन, जाली नोट और भ्रष्टाचार से कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों, निचले वर्ग और मध्यम वर्ग को उठानी पड़ती है. उनकी सरकार देश को इन बुराइयों से मुक्त कराने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. इस बैठक में प्रतिद्वंद्वी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को तय करना होगा कि वह देश की जनता और सरकार के साथ हैं या फिर कालेधन के जमाखोरों के साथ हैं.
 
इस दौरान वेंकैया नायडू ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री के इस महान धर्मयुद्ध की जयजयकार है, इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर हिंसा और अराजकता भड़काने और संसद को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम अपने लिए या अपने करीबियों के लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए सत्ता में आये हैं.
 
 

Tags

Advertisement