India vs England: स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें और जेम्स एंडरसन को रोटेट किया जायेगा ताकि उनके कार्यभार में संतुलन बनाया जा सके.टकने की चोट से वापसी कर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि वह पूरी तरह से फिट हैं. वह अपनी अपनी फुल फिटनेस में आ गए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि मैं इस बात पर यकीन नहीं करता कि एक निश्चित गेंदबाज एक ही बल्लेबाज को निशाना बनाएगा.
नई दिल्ली. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज से पहले दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है. टेस्ट मैच की शूरुआत से पहले ऐसा माना जा रहा था कि ये सीरीज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच जंग जैसा होगा. इस बात को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने नकार दिया है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर स्टुअर्ट ब्रॉड के हवाले से लिखा गया है कि मैं इस बात पर यकीन नहीं करता कि एक निश्चित गेंदबाज एक ही बल्लेबाज को निशाना बनाएगा. इस इंग्लिश गेंदबाज ने कहा है कि अगर वह सच में जेम्स एंडरसन को देख रहे हैं और उन पर रन बनाते हैं. तो इससे हमारी टीम पर थोड़ा दवाब बना बनेगा.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि हम उनके सभी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना कठिन करना चाहते हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें और जेम्स एंडरसन को रोटेट किया जायेगा ताकि उनके कार्यभार में संतुलन बनाया जा सके.टकने की चोट से वापसी कर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि वह पूरी तरह से फिट हैं. वह अपनी अपनी फुल फिटनेस में आ गए हैं.
इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा.
India vs England: भारत के खिलाफ एक अगस्त को इंग्लैंड खेलेगा 1000वां टेस्ट, ICC ने दी बधाई
क्रिस गेल ने की शाहिद अफरीदी के छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी, एक सिक्स जड़ते ही तोड़ देंगे रिकॉर्ड