Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan: क्या पीएमओ के दबाव में बढ़ा ‘फन्ने खां’ में अच्छे दिन का गाना ?

Fanney Khan: क्या पीएमओ के दबाव में बढ़ा ‘फन्ने खां’ में अच्छे दिन का गाना ?

Fanney Khan song Achche Din: हाल ही में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान का गाना अच्छे दिन कब आएंगे रिलीज किया गया था. इस गाने के बोल मेरे अच्छे दिन कब आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे चर्चित नारे अच्छे दिन कब आएंगे पर सीधा व्यंग्य था. अब इस गाने को बदलकर अच्छे दिन आ गए रे कर दिया गया है.

Advertisement
Fanney Khan song Achche Din is changed under of PMO pressure
  • July 30, 2018 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये काफी दिलचस्प मामला है. ऐसे में जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को लेकर ना केवल भाजपा बल्कि सरकार भी काफी सतर्क है, उनके करीबी बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर की फिल्म का एक गाना रिलीज होता है, ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’ और इस पर कोई विवाद नहीं होता. साफ तौर पर ये पीएम मोदी के सबसे चर्चित वायदे यानी अच्छे दिन कब आएंगे पर सीधा व्यंग्य वाण था. लेकिन कोई विवाद नहीं हुआ, विपक्षी पार्टियां भी मौके को उस तरह भुनाना भूल गईं, जैसे कि कभी पीपली लाइव के गीत ‘मंहगाई डायन खाए जात है’ को कभी भाजपा ने यूपीए सरकार के खिलाफ भुनाया था. विपक्ष की नजरों से भले ही ये गाना चूक गया हो लेकिन सरकार नहीं चूकी.

ये अलग बात है कि सरकार ने खामोशी से अपना काम कर दिया, सूत्र बताते हैं कि पीएमओ की नजर इस गाने पर काफी जल्दी चली गई थी. इधर अनिल कपूर पर ये गाना फिल्माया गया है और वो भी काफी एक्साइटेड थे. उनके एक्साइटमेंट का इससे भी पता चलता है कि इस गाने को लेकर उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, पहला ट्वीट 17 जुलाई को ये किया, ‘Agar aapke dil mein ye sawaal hai ki mere #AchcheDin kab aayenge, toh aap bhi #FanneyKhan hain! My favorite song will be out soon!’.

यानि गाने के बोल उन्होंने यहां लिख दिए, अगले दिन यानी 18 जुलाई को उन्होंने दूसरा ट्वीट किया॰ जिसमें फन्ने खां के पांचों गानों का ऑडियो था, जिसमें अच्छे दिन कब आएंगे वाला गाना भी था. तीसरा ट्वीट उन्होंने 18-19 जुलाई को किया, ये बताने के लिए गाना कल आ रहा है, Taaron ke neeche, sapno ki chaadar odhe, har #FanneyKhan ka dil yehi poochta hai…Mere #AchcheDin kab aayenge…coming tomorrow’। 19 की सुबह एक और ट्वीट करके बताया कि आज आ रहा है और शाम को उस गाने का लिंक भी ट्वीट कर दिया.

फन्ने खां फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा प्रोडक्शंस की है, एक ऐसे बाप की कहानी है, जो बेटी को मशहूर सिंगर बनाना चाहता है और इसके लिए वो एक जानी मानी पॉप सिंगर का किडनेप कर लेता है. पॉप सिंगर के रोल में है ऐश्वर्या राय और बेटी के बाप के रोल में हैं अनिल कपूर. लेकिन फिल्म को एक विवाद की जरुरत थी, जो अच्छे दिन कब आएंगे गाने के लिए पांच ट्वीट करने के बाद भी नहीं हुआ. लेकिन सूत्र बताते हैं कि पीएमओ को इसकी खबर लगी और अभी 28 जुलाई को एक और गाना फिल्म का यूट्यूब पर डाला गया है, जिसको लेकर अनिल कपूर ने एक भी ट्वीट नहीं किया है.

क्या है उस गाने का पूरे विवाद से कनेक्शन, और क्यों शक है इस गोलमाल में सरकारी हाथ का शक? जानने के लिए देखिए विष्णु शर्मा की ये रिपोर्ट

Fanney Khan Halka Halka Song: ऐश्वर्या राय ने इस तरह से की हल्ला हल्का गाने की शूटिंग, फन्ने खान का ये बीहाइंड द सीन खुश कर देगा दिल

Video: दस का दम में अनिल कपूर ने लिया ऐश्वर्या राय का नाम, सलमान खान के चेहरे पर आई मुस्कान

Fanney Khan Promotion: सलमान खान के शो दस का दम में नहीं पहुंचीं ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर ने अकेले की शिरकत

Tags

Advertisement