Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: पिटाई के बाद चोर ने पुलिस के आते ही कह दिया- हां मैंने की है चोरी

Video: पिटाई के बाद चोर ने पुलिस के आते ही कह दिया- हां मैंने की है चोरी

ज्यादातर आपने सुना होगा कि चोर पुलिस से डरकर भाग जाता है. लेकिन क्या आपने ये कभी सुना है कि पुलिस के आने पर चोर खुद बोलने लग जाए 'मैंने चोरी की है. मैं चोर हू'. कुछ ऐसा ही किस्सा मेरठ के थाना सिविल लाइन से सामने आया है.

Advertisement
  • November 22, 2016 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. ज्यादातर आपने सुना होगा कि चोर पुलिस से डरकर भाग जाता है. लेकिन क्या आपने ये कभी सुना है कि पुलिस के आने पर चोर खुद बोलने लग जाए ‘मैंने चोरी की है. मैं चोर हू’. कुछ ऐसा ही किस्सा मेरठ के थाना सिविल लाइन से सामने आया है. 
 
यह घटना मेरठ के थाना सिविल लाईन की है. कचहरी के मेघदूत पल के पास एक शिव मंदिर के बंद होने के कुछ देर बाद एक नशेड़ी आदमी मंदिर में चोरी करने के मकसद से घुसा. वह वहां पर पानी की टोटी चोरी कर रहा था. लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे चोरी करते हुए पकड़ लिया. 
 
वहां मौजूद लोगों ने जब देखा कि वह मंदिर से पानी की टोटी चोरी करके अपनी जेब में रख रहा है तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और चोर की जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही जैसे ही वहां पुलिस पहुंची तो वह बाइक पर बैठकर बोलने लगा कि ‘मैं ही चोर हूं, मैंने चोरी की है.’
 
बता दें कि इसी मंदिर में कुछ दिनों पहले भीड़ ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी चोरी हुई थी. उस समय एक इंवर्टर और पीतल का एक बहुत बड़ा घंटा भी चोरी हुआ था. तभी से लोगों को उस चोर की तलाश थी.
 
वहां मौजूद भीड़ ने बताया कि इस चोर के टोटी चुराने के से पता चल गया कि यही वो चोर है. जिसने पहले भी मंदिर से कई चीजों को चुराया है.

Tags

Advertisement