Advertisement

जब बाबर ने खड़ी करवाई गायों के सिरों की मीनार

Mob Lynching: राजस्थान के बीजेपी प्रेसीडेंट मोहनलाल सैनी ने हाल ही में बाबर, हुमायूं और गाय को लेकर एक बयान दिया, जिसके वजह से सैनी का सोशल मीडिया पर काफी हंसी उड़ाई गई. दरअसल सैनी ने बाबर की जगह हुमायूं और हुमायूं की जगह बाबर कह दिया था.

Advertisement
Mob Lynching: when babur bullied cow head tower
  • July 30, 2018 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में राजस्थान के बीजेपी प्रेसीडेंट मोहनलाल सैनी का बाबर, हुमायूं और गाय को लेकर एक बयान आया, जिसके चलते सैनी की सोशल मीडिया पर काफी हंसी उड़ाई गई. दरअसल सैनी ने बाबर की जगह हुमायूं और हुमायूं की जगह बाबर कह दिया. हालांकि जो किस्सा सैनी ने बयान किया कि कैसे हुमांयू को बाबर ने मरते समय भारत में शासन करने के लिए गाय, ब्राह्मण और महिलाओं का सम्मान करने की हिदायत दी थी. ये वाकया कई किताबों और सोशल मीडिया पर मिलता है. वाकई में ऐसा हुआ था ये नहीं ये तो नहीं पता लेकिन बाबर ने खुद गायों को लेकर एक ऐसा किस्सा बाबरनामा में लिखा है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

उस किस्से में बाबर ने जानकारी दी है कि कैसे उसने काबुल से भारत आते समय रास्ते में ‘गायों’ के सर कटवाकर उन सरों की एक मीनार बनवा दी थी. और ये मीनार ठीक उस जगह लगाई गई जहां उनका डेरा लगाया गया. ये मीनार इसलिए बनाई गई थी ताकि आसपास की जनजातियां समझ लें कि उनका क्या हश्र किया जाएगा, अगर बाबर की सेना से टकराने की कोशिश की तो. ऐसा ये अकेला वाकया नहीं है, मध्यकाल के इतिहास में ऐसे कई वाकए मिलते हैं. दिल्ली में ऐसी ही कटे सरों की मीनार अलाउद्धीन खिलजी ने भी उन मंगोलों के सरों की बनवा दी थी, जिन्होंने दिल्ली पर आक्रमण किया था.

जब काबुल से बाबर भारत की तरफ बढ़ा तो कोहाट घाटी में जनजातियों से निपटना काफी मुश्किल था. रणनीति ये बनी कि उनके सर काटकर दहशत फैलाई जाये, दहशत इस कदर फैली कि एक पहाड़ी पर उसने देखा कि एक पूरा कबीला जमीन पर उन्हें देखकर लेट गया. कबीले के सारे लोग खौफ में थे, बाबर की विशाल सेना देखकर दहशत में आ गए थे, तभी तो उसके सामने सरेंडर की मुद्रा में थे.

उत्तर प्रदेशः गाजियाबाद कोर्ट में हिंदू लड़की से शादी करने पहुंचे मुस्लिम युवक को भीड़ ने बुरी तरह पीटा

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मॉब लिंचिंग पर एक्शन में मोदी सरकार, उच्चस्तरीय कमिटी और मंत्रीसमूह से पीएम ने मांगी नए कानून पर सिफारिश

बीफ के शक में मॉब लिंचिंग में मारे गए मीट कारोबारी अलीमुद्दीन मर्डर के आरोपियों का जेल से छूटने पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने किया स्वागत

Tags

Advertisement