सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से बैंकों को 10 से 18 नवम्बर के दौरान 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट मिले हैं.
नई दिल्ली. सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से बैंकों को 10 से 18 नवम्बर के दौरान 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट मिले हैं.
इनमें जमा कराये गए और बदले गए दोनों तरह के नोट शामिल है. आरबीआई ने अपने ताज़ा बयान में कहा कि 10 से 18 नवंबर के दौरान बैंकों के काउंटर या एटीएम के जरिये 1,03,316 करोड़ रुपए बांटे गए हैं. सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी इसके बाद 9 नवंबर को सभी बैंक बंद रहे थे जौर 10 नवंबर से लोग अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंकों में पहुंचने लगे थे.
बैंकों की माने तो इन 8 दिनों में उन तक 5,44,571 करोड़ रुपए के पुराने नोट पहुंचे हैं. इनमें से 33,006 करोड़ रुपए के नोट बदले गये हैं जबकि 5,11,565 रुपए जमा किए हैं. लोगों ने अपने खातों से 1,03,316 करोड़ रुपए निकाले हैं.