टीम इंडिया की स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में धमाल, Kia Super League में लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

इंग्लैंड में चल रही महिला टी20 सुपर लीग में भारत की स्मृति मंधाना ने दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाकर रिकॉर्ड बना दिया है. स्मृति मंधाना Kia Super League में वेस्टर्न स्टोर्म की तरफ से खेल रही हैं. इस लीग में खेलने वाली स्मृति मंधाना पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.

Advertisement
टीम इंडिया की स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में धमाल, Kia Super League में लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

Aanchal Pandey

  • July 30, 2018 12:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंग्लैंड में चल रही वुमंस क्रिकेट सुपर लीग में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. रविवार को स्मृति मंधाना ने टी-20 मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली है. स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मंधाना ने इंग्लैंड की वुमंस क्रिकेट सुपर लीग में सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाकर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है. सोफी डिवाइन ने 2005 में भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 18 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ा था.

बीसीसीआई वुमन ने स्मृति मंधाना को इस उपलब्धि पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बधाई दी है. इसे Kia Super League की पहली और सबसे तेज फिफ्टी बताया है. स्मृति मंधाना इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की धुरंधर बल्लेबाज हैं. फिलहाल वे किया सुपर लीग में KIA सुपर लीग में खेल रही हैं. मंधाना KIA की वेस्टर्न स्ट्रोम की टीम की तरफ से खेल रही हैं.

मंधाना ने लाफबोरोग लाइटनिंग के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इंग्लैंड की किआ सुपर लीग भारत के आईपीएल की तर्ज पर होती है. इसमें मंधाना वेस्टर्न स्ट्रोम की टीम की तरफ से खेल रही हैं. स्मृति मंधाना इंग्लैंड की महिला T20 लीग KIA में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. रविवार को खेला गया यह मैच बारिश के चलते बाधित हो गया था. इस वजह से इस मैच को 20 के बजाय 6-6 ओवर का कर दिया गया था. वेस्ट स्ट्रोम की तरफ से खेलीं मंधाना इस छह ओवर की पारी में 52 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे.

VIDEO: हरमनप्रीत कौर ने एक हाथ से लिया ऐसा कैच, देखकर आप कह उठेंगे- वाह

Women T20I Tri-series: स्मृति मंधाना की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 32 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, 8 विकेट से जीता भारत

https://www.youtube.com/watch?v=euZ1tGUDtrI

Tags

Advertisement