दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं. रविवार को उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को लेकर एलजी द्वारा गठित की गई कमिटी की रिपोर्ट फाड़ दी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस से लाइसेंस लेना जरूरी है.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर कड़े तेवर दिखाते नजर आए. केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए उप राज्यपाल द्वारा गठित कमिटी की रिपोर्ट को फाड़ दिया. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि सीसीटीवी इंस्टॉल करने के लिए पुलिस से लाइसेंस लेना जरूरी है. इस पर केजरीवाल ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि एलजी द्वारा गठित एक कमेटी की रिपोर्ट कह रही है सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस से लाइसेंस लेना जरूरी है.
मंच पर भाषण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के लिए लाइसेंस जरूरी है. पुलिस लाइसेंस का मतलब है कि पैसा चढ़ाओ, लाइसेंस ले जाओ. इसके बाद केजरीवाल ने हवा में लहराते हुए इस रिपोर्ट को फाड़ दिया. उन्होंने कहा कि जनता की मर्जी है कि इस रिपोर्ट को फाड़ दो. जनतंत्र में जनता जनार्दन है. केजरीवाल मंच पर काफी आक्रामक मूड में नजर आए.
बता दें कि केजरीवाल का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वे एक अधिकारी को डांटते नजर आ रहे हैं. केजरीवाल ने शेल्टर होम की सफाई और रखरखाव को लेकर इस अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि शेल्टर होम की छत से पानी क्यों टपक रहा है. इसके निर्माण में आपने जो मैटेरियल लगवाया है क्या उसी तरह का अपने घर में भी लगवाया है.
इसके अलावा केजरीवाल दिल्ली सरकार की वेबसाइट को लेकर भी नाराज हैं. दिल्ली सरकार की वेबसाइट पिछले कई महीनों से ठप हो जा रही है. पिछले चार दिन से भी वेबसाइट ठप है. इसमें बार-बार आ रही दिक्कत को देखते हुए केजरीवाल ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई थी.