Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खुशखबरी ! अब 1 सप्ताह में निकालें 50 हजार, इन खाताधारकों को मिलेगा फायदा

खुशखबरी ! अब 1 सप्ताह में निकालें 50 हजार, इन खाताधारकों को मिलेगा फायदा

नोटबंदी के बाद पैसों की समस्या को दूर करने और बैंकों के बाहर लाइनों में जूझ रही आम जनता को राहत देने के लिए रिजर्व बैंक ने एक और नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के बाद अब ड्राफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट रखने वाले एक हफ्ते में 50 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे.

Advertisement
  • November 21, 2016 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद पैसों की समस्या को दूर करने और बैंकों के बाहर लाइनों में जूझ रही आम जनता को राहत देने के लिए रिजर्व बैंक ने एक और नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के बाद अब ड्राफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट रखने वाले एक हफ्ते में 50 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे. इससे पहले यह सुविधा केवल करंट अकाउंट धारकों को ही थी.
 
रिजर्व बैंक ने समीक्षा के बाद नोटिस जारी करते हुए कहा कि करंट, ओवर ड्राफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट वाले ऐसे खाताधारक जो पिछले तीन महीनों से अकाउंट से लेन देन नहीं कर रहे थे वे एक हफ्ते में 50 हजार रुपये नहीं निकाल सकेंगे. ये ओवर ड्राफ्ट अकाउंट की बढ़ी हुई सीमा निजी खाताधारकों के लिए लागू नहीं होगा. इसके अलावा 50 हजार की कैश निकासी 2000 के नोट में ही मिलेगी. 
 
इस दौरान रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद का पुराने नोटों को चेंज करने का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि 10 नवंबर के बाद से बैंकों और एटीएम के जरिये 1.03 लाख करोड़ रपये की नकदी निकाली गई. केंद्रीय बैंक ने कहा कि नोटबंदी के बाद से लोगों ने बैंकों में 5.12 लाख करोड़ रुपये जमा कराए जबकि 10 नवंबर से 33,000 करोड़ रुपये के नोट बदले गये हैं. 
 
 
 
 

Tags

Advertisement