Unsafe Aadhaar: ट्राई चेयरमैन ने ट्विटर पर अपना आधार नंबर डालकर चैलेंज दिया कि था कि उन्हें कोई नुकसान पहुंचा कर दिखाए. कई यूजर्स ने उनका पता, जन्मतिथि, फोन नंबर और पैन कार्ड भी बता दिया, लेकिन आरएस शर्मा इस बात पर डटे रहे कि इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.
नई दिल्ली. टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी अॉफ इंडिया (TRAI) के चेयरमैन राम सेवक शर्मा ने ट्विटर पर अपना आधार नंबर डालकर चैलेंज दिया कि उन्हें कोई नुकसान पहुंचाकर दिखाए. ट्वीट ने आरएस शर्मा ने ने लिखा, मेरा आधार नंबर- 762177682740 है. मेरी आपको चुनौती है कि मुझे ऐेसा कोई ठोस उदाहरण दीजिए, जहां आप मुझे नुकसान पहुंचा सकें. इसके बाद @kanishksajnani और @fs0c131y नाम के ट्विटर हैंडल ने उनका मोबाइल नंबर, पता, अल्टरनेट नंबर और जन्मतिथि सार्वजनिक कर दिया. लेकिन जवाब में शर्मा ने कहा कि ये सारी जानकारियां सीक्रेट नहीं हैं और उनकी जन्मतिथि भारत सरकार के पोर्टल पर 40 साल से छपी हुई है. घर का अड्रेस थोड़ा पुराना है. नया चाहिए तो मैं दे दूंगा.
कई यूजर्स ने उन्हें ट्विटर पर टैग करके यहां तक कहा कि वे चैलेंज हार गए, लेकिन शर्मा ने कहा कि मेरा आधार नंबर सार्वजनिक करने के बाद भी उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. आरएस शर्मा कहा तर्क है कि जो जानकारियां ट्विटर पर यूजर्स ने दी हैं, वे पहले से ही पब्लिक डोमेन में सरकारी वेबसाइट या वोटर लिस्ट के जरिए हैं. इसके कारण उनका कुछ नहीं बिगड़ा. यह आधार के कारण नहीं है.
@Asif_DrMed नाम के यूजर ने लिखा कि आपके कई क्रेडिट कार्ड्स आपकी जन्मतिथि और पहले नाम से कनेक्ट होते हैं. इसलिए आप यह स्वीकार करें कि यह गंभीर समस्या है. लिहाजा अपने पद का इस्तेमाल आम लोगों की भलाई के लिए करें. इस पर शर्मा ने कहा, आधार नंबर डालने का मकसद यह था ताकि लोगों में यह भ्रांति दूर हो कि उनकी प्राइवेसी से कोई समझौता हुआ है.
My Aadhaar number is 7621 7768 2740
Now I give this challenge to you: Show me one concrete example where you can do any harm to me!— Dr. RS Sharma (@rssharma3) July 28, 2018
Itna darte kyon ho bhai? Disclaimer ki kya jaroorat hai? Yeh details koi state scret nahin hain. Meri date of birth Bharat Sarkar ke portal par 40 saal se chhapi hui hai. Ghar ka address thoda purana hai. Naya chahiye to main de doonga. Chahiye kya?
— Dr. RS Sharma (@rssharma3) July 28, 2018
The phone number linked to this #Aadhaar number is 9958587977 https://t.co/ijlxGBBl4Z
— Baptiste Robert (@fs0c131y) July 28, 2018
No I did not challenge them for phone number and other info. I challenged them for causing me harm! So far no success. Wish them luck.
— Dr. RS Sharma (@rssharma3) July 28, 2018
Thanks, Asif, for your concern. However, the purpose of this is to debunk the theory that Aadhaar compromises the privacy of the person.
— Dr. RS Sharma (@rssharma3) July 28, 2018
Choron ko darna chaahiye! Mujhe nahin.
— Dr. RS Sharma (@rssharma3) July 28, 2018
TRAI चीफ के डेटा लीक के बाद फ्रेंच हैकर का नरेंद्र मोदी को चैलेंज, पीएम से मांगा आधार नंबर