Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आधार चैलेंज में बर्थडे, मोबाइल नंबर, पता बताने पर बोले TRAI चेयरमैन आरएस शर्मा- मेरा बिगाड़ा क्या वो बताओ

आधार चैलेंज में बर्थडे, मोबाइल नंबर, पता बताने पर बोले TRAI चेयरमैन आरएस शर्मा- मेरा बिगाड़ा क्या वो बताओ

Unsafe Aadhaar: ट्राई चेयरमैन ने ट्विटर पर अपना आधार नंबर डालकर चैलेंज दिया कि था कि उन्हें कोई नुकसान पहुंचा कर दिखाए. कई यूजर्स ने उनका पता, जन्मतिथि, फोन नंबर और पैन कार्ड भी बता दिया, लेकिन आरएस शर्मा इस बात पर डटे रहे कि इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement
Aadhaar challenge, TRAi chairman aadhaar challenge, ram sevak sharma aadhar challenge, ram sevak sharma mobile no, ram sevak sharma aadhar no, aadhaar data security, aadhaar personal data safety
  • July 29, 2018 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी अॉफ इंडिया (TRAI) के चेयरमैन राम सेवक शर्मा ने ट्विटर पर अपना आधार नंबर डालकर चैलेंज दिया कि उन्हें कोई नुकसान पहुंचाकर दिखाए. ट्वीट ने आरएस शर्मा ने ने लिखा, मेरा आधार नंबर- 762177682740 है. मेरी आपको चुनौती है कि मुझे ऐेसा कोई ठोस उदाहरण दीजिए, जहां आप मुझे नुकसान पहुंचा सकें. इसके बाद @kanishksajnani और @fs0c131y नाम के ट्विटर हैंडल ने उनका मोबाइल नंबर, पता, अल्टरनेट नंबर और जन्मतिथि सार्वजनिक कर दिया. लेकिन जवाब में शर्मा ने कहा कि ये सारी जानकारियां सीक्रेट नहीं हैं और उनकी जन्मतिथि भारत सरकार के पोर्टल पर 40 साल से छपी हुई है. घर का अड्रेस थोड़ा पुराना है. नया चाहिए तो मैं दे दूंगा.

कई यूजर्स ने उन्हें ट्विटर पर टैग करके यहां तक कहा कि वे चैलेंज हार गए, लेकिन शर्मा ने कहा कि मेरा आधार नंबर सार्वजनिक करने के बाद भी उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. आरएस शर्मा कहा तर्क है कि जो जानकारियां ट्विटर पर यूजर्स ने दी हैं, वे पहले से ही पब्लिक डोमेन में सरकारी वेबसाइट या वोटर लिस्ट के जरिए हैं. इसके कारण उनका कुछ नहीं बिगड़ा. यह आधार के कारण नहीं है.

@Asif_DrMed नाम के यूजर ने लिखा कि आपके कई क्रेडिट कार्ड्स आपकी जन्मतिथि और पहले नाम से कनेक्ट होते हैं. इसलिए आप यह स्वीकार करें कि यह गंभीर समस्या है. लिहाजा अपने पद का इस्तेमाल आम लोगों की भलाई के लिए करें. इस पर शर्मा ने कहा, आधार नंबर डालने का मकसद यह था ताकि लोगों में यह भ्रांति दूर हो कि उनकी प्राइवेसी से कोई समझौता हुआ है.

TRAI चीफ के डेटा लीक के बाद फ्रेंच हैकर का नरेंद्र मोदी को चैलेंज, पीएम से मांगा आधार नंबर

आधार से पर्सनल डाटा अनसेफ: ट्राई चेयरमैन के आधार नंबर पर जनता ने जन्मदिन, मोबाइल और घर का पता बता दिया

Tags

Advertisement